Television : अब रिचार्ज के बिना भी TV के channels देखे जा सकते है। जानिए सरकार का नया फैसला

Written by Apurva

Updated on:

Television :

Television : Television हर किसीके मनोरंजन का साधन बन गया है। लेकिन television देखने के लिए हर महीने रिचार्ज करना पड़ता है। आम लोग इस रिचार्ज को अफोर्ड नहीं कर सकते।

लेकिन अब उपाय के दौर पर सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। सरकार की तरफ से Free Dish Connection का ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसकी मदद से आप घर बैठे dish इंस्टॉल कर सकते हैं और यूजर्स को टीवी देखने के लिए किसी भी रिचार्ज की आवश्यकता नहीं है।

डीडी की तरफ से फ्री डिश DTH के सेवा का पर्याय दिया जा रहा है। यह सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती द्वारा प्रदान किया जाता है और 2004 में लॉन्च किया गया था। इस सेवा का लाभ मिलने के बाद आपको फ्री-टू-एअर (FTA) डायरेक्ट-टू-होम (DTH) दिया जाता है। इसका मतलब आपको हर महीने रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद आप आसानी से उसे इंस्टॉल कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको एक ही बार ₹2000 खर्च करने होंगे। इसके बाद आपको रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब आप हमेशा के लिए मुफ्त में टीवी के चैनल देख सकते हैं।

Mobile Tips : क्या आपके फोन से आपकी फोटोज़ और विडियोज डिलीट हुए हैं ? इन टिप्स से अपना सारा डाटा रिस्टोर करें

आवेदन कैसे करें ?

अगर आपको इस फ्री डिश सेवा का लाभ उठाना है तो आपको 1800114554 और 011-25806200.. इन दो नंबर पर संपर्क करना पड़ेगा। अगर आपके यहां कोई केबल ऑपरेटर है तो आप उनसे यह मुफ्त डिश ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास टीवी होना जरूरी है और इसके लिए आपसे अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक बार यह डिश लग गई तो आपको हर महीने रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन इसमें सिर्फ चुनिंदा चैनल दिखाई देंगे। अगर आपको और चैनल देखने हैं तो आपको उसके लिए अलग पैसे भरने होंगे।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment