Smartphone Alert : क्यों नहीं चार्ज करना चाहिए 100% फोन, जानें असली वजह

Written by Apurva

Updated on:

Smartphone Alert : –

Smartphone लोगों की लाइफ में एक इंपॉर्टेंट पार्ट बन चुका है। लोग रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद एक बार जरूर उसे अपने हाथ में लेकर टाइम देखते हैं या फिर कुछ टाइम पास करते हैं।

अब जब लोगों के लाइफ में स्मार्टफोन एक इंपॉर्टेंट पार्ट बन चुका है। तो स्मार्टफोन को उनसे अलग करना असंभव है। लेकिन स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है और उसका भी एक सिस्टम बना हुआ है।

अब चाहे इसके चार्ज की बात हो या फिर इसके रैम और बैटरी बैकअप के बात हो। तो हम इस article में आपको बताने जा रहे हैं कि आपके smartphone को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए।

स्मार्टफोन को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए ? (Why should the smartphone not be charged 100%?)

Smartphone Alert : क्यों नहीं चार्ज करना चाहिए 100% फोन, जानें असली वजह

आजकल लोग अपने स्मार्टफोन की बैटरी को कम नहीं होने देते हैं। यानी कि उसे हमेशा 100% ही देखना चाहते हैं। Smartphone expert यही बताते हैं कि किस समय smartphone को चार्ज लगाना चाहिए और कितनी पर्सेंट battery होने के बाद फोन का चार्जिंग बंद कर देना चाहिए। दरअसल, स्मार्टफोन को 100% चार्ज करने के बाद बैटरी कुछ ही समय के लिए अच्छा backup देती है। लेकिन उसके बाद कुछ ही महीनों या कुछ ही समय के बाद उस पर प्रभाव पड़ने लगता है और बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है।

WhatsApp का धांसू अपडेट 2024, अब वीडियो देखते वक्त मिलेंगे YouTube जैसे ऑप्शंस

स्मार्टफोन को रात में चार्ज पर लगाकर अपने बिस्तर पर ना छोड़े (Do not leave your smartphone on charge at night on your bed)

Smartphone Alert : क्यों नहीं चार्ज करना चाहिए 100% फोन, जानें असली वजह

आजकल बहुत से लोग इसी तरह की गलती कर रहे हैं कि अपने smartphone को रात में चा

र्ज पर लगाकर अपने बिस्तर पर ही छोड़ देते हैं। जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर वह लोग ऐसा करते हैं तो बैटरी पूरी तरीके से चार्ज होने के बाद फट भी सकती है और इस इंसिडेंट में उनकी मौत भी हो सकती है। आज के समय स्मार्टफोन लोगों के जीवन में जितना important और useful है उतना ही dangerous और harmful भी है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment