WhatsApp login का नया धमाका : अब आपको मिलेगी ये सुविधा, जानें क्या है इसके फायदे

Written by Apurva

Updated on:

WhatsApp Email Support Feature : –

Whatsapp login : हाल के दिनों में social media खासकर whatsApp का इस्तेमाल बढ़ गया है। व्हाट्सएप काम के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी काफी फायदेमंद नजर आता है।

अब whatsapp का use करना और भी easy होने वाला है। Company Users के लिए व्हाट्सएप एक नया feature लाने की तैयारी कर रही है। इससे Instant Messenging App का इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा। व्हाट्सएप Login के लिए Email का उपयोग करने की सुविधा बना रहा है।

WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर : –

WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक, Meta कंपनी के स्वामित्व वाले WhatsApp ने अपने यूजर्स को अपने अकाउंट में login करने के लिए एक और तरीका उपलब्ध कराया है। इस नए तरीके में यूजर्स email की मदद से अपने account में लॉगइन कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर केवल iPhone users के लिए उपलब्ध है और जल्द ही यह अन्य Android users के लिए भी उपलब्ध होगा।

ईमेल लॉगिन फिचर (WhatsApp Login Feature)

WB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन iPhone users को SMS के जरिए login करने में कोई दिक्कत आती है, वे ईमेल के जरिए लॉग इन कर सकते हैं। यदि iPhone users को SMS के माध्यम से 6 अंकों का कोड OTP प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो उपयोगकर्ता ईमेल के माध्यम से कोड प्राप्त कर सकते हैं और अपने account में login कर सकते हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट है कि WhatsApp ने ऐप स्टोर में 23.24.70 जारी किया है।

Amazing News for YouTube Creators 2024 : यूट्यूब से पैसे कमाना अब हो गया और भी आसान, यूट्यूब ने लांच किया एक नया फीचर

व्हाट्सएप ने अभी तक इस नए फीचर के बारे में विस्तृत आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह फीचर iOS users के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Whatsapp login इस feature को चेक करने के लिए यूजर्स को settings में जाना होगा, फिर accounts में जाना होगा। इस बीच, ईमेल लॉगिन सुविधा temporary है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह temporary सुविधा यह शिकायत मिलने के बाद दी है कि users को SMS पर OTP मिलने में दिक्कत आ रही है।

WhatsApp समय-समय पर अपडेट होता रहता है।

अगर आप iPhone user हैं और आपने अभी तक WhatsApp में यह feature इनेबल नहीं किया है तो चिंता न करें। अगले एक-दो हफ्ते में आपको भी ये फीचर जरूर मिल जाएगा। लेकिन आपको समय-समय पर व्हाट्सएप को update करना होगा।

WhatsApp status के लिए नया अपडेट।

इसके अलावा WABetaInfo के पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, status के लिए नया update बीटा 2.23.25.3 अपडेट भी launch किया गया है। व्हाट्सएप में स्टेटस के लिए एक filter दिया गया है। ऐप में फ़िल्टर दिखाई देने के बाद, आपको स्टेटस चार खंडों में विभाजित दिखाई देंगे।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment