आप UPI के जरिए एक दिन में 10 बार लेनदेन कर सकते हैं और एक दिन में अपने UPI ऐप से 1 लाख रुपए तक की रकम ट्रांसफर कर सकते हैं यह लेनदेन की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग हो सकती है .
Upi पेमेंट की क्या है डेली लिमिट।
UPI ने डिजिटल पेमेंट को रफ्तार दे दी है। यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) ने आज कैश की जगह ले ली है। आपके पॉकेट में कैश, डेबिट कार्ड, क्रेडिट भले न हो, लेकिन अगर आपका फोन आपके साथ हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी। गली-मोहल्ले के दुकानों से लेकर शॉपिंग मॉल में हर जगह आपको UPI पेमेंट के ऑप्शन मिल जाएंगे। यूपीआई ट्रांजैक्शन जहां आपने लेनदेन को आसान बनाता है तो वहीं इस लेनदेन में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe), गूगलपे (GPay) जैसे तमाम ऐप हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर लेते हैं। हम आज आपको यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं…
हमारे देश में UPI पेमेंट ऐप्स से किसी की पैसे ट्रांसफर करना आम बात है। इसका इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई ऐप्स में सबसे ज्यादा यूज PhonePe, Google Pay, Paytm और Amazon Pay का हो रहा है।
इन पेमेंट प्लेटफॉर्म से यूजर्स दूसरे UPI आईडी या बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक लिमिट है। अच्छी बात ये है कि इन पेमेंट ऐप्स के किसी को पेमेंट करने का कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना पड़ता है। लेकिन, कई बार लिमिट क्रॉस होने के कारण पेमेंट नहीं हो पाता है। ऐसे में आइए जानते हैं Phone Pe, Google pay, Paytm और Amazon Pay की डेली लिमिट कितनी है…
यूपीआई से एक दिन में कितना पेमेंट
NPCI की गाइडलाइंस के अनुसार, यूपीआई से एक दिन में एक निश्चित अमाउंट ही भेज या रिसीव कर सकते हैं। एक बार में कितना पैसा यूपीआई कर सकते हैं, यह बैंक और ऐप पर निर्भर करता है। इसलिए हर पेमेंट ऐप की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट अलग-अलग तय है।
Paytm की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट
NPCI की गाइडलाइन के मुताबिक, पेटीएम से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक के पैसों का लेनदेन आप कर सकते हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन कितनी बार करना है, इसे लेकर पेटीएम ने किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है।
Google Pay पर लेनदेन की लिमिट
आज के जमाने मे गूगल पे काफी ज्यादा यूज किया ज्याता है गुगल पे ने भी अपने यूजर्स ने एक दिन में अधिकतम ट्रांजैक्शन की लिमिट 10 रखी है। ऐप यूजर्स को इस ऐप से दिनभर में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। एक दिन में इस ऐप से एक लाख रुपए तक की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
PhonePe
आज के जमाने मे फोन पे काफी ज्यादा यूज किया ज्याता है फोन पे भी अपने यूजर्स को UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक लिमिट तय की है। इस ऐप के जरिए एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 या 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हर घंटे ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं तय की गई है।
Amazon Pay
अमेजन पे ने भी UPI से एक दिन की अधिकतम लिमिट एक लाख रुपए तय की है। हर दिन ट्रांजैक्शन की लिमिट अमेजन पे पर 20 रखी गई है। नए यूजर्स शुरुआती 24 घंटों में सिर्फ 5 हजार रुपए का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Bajaj Pay wallet
बजाज पे वॉलेट में स्थानांतरण सीमा-मासिक सीमा: रु. 10,000. भुगतान सीमा (बिल और रिचार्ज, ऑनलाइन व्यापारी, पीओएस डिवाइस, या वॉलेट यूपीआई आईडी का उपयोग करके) – मासिक सीमा: रु। 1,03,000.
क्या मैं बजाज से नकदी निकाल सकता हूँ?
आप एटीएम से नकदी निकालने के लिए अपने बजाज ईएमआई कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके बारे में जागरूक होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण विचार और निहितार्थ हैं। सबसे पहले, बजाज फिनसर्व लेनदेन राशि का 2.5% या रुपये का नकद निकासी शुल्क लेता है। 300 (जो भी अधिक हो)।