Upcoming Cars in 2024 नये साल पर कई नई कारें लाएंगी KIA और HONDA, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री

Written by Akshay

Updated on:

Upcoming Cars in 2024 नये साल पर कई नई कारें लाएंगी KIA और HONDA, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री

UPCOMING CARS IN 2024

KIA AND HONDA MOTORS 2024

के बड़े ऑटोमोटिव लॉन्च की बात करें तो किआ और होंडा की नई कारें सड़कों पर आने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा भी अपने कई नए वाहनों को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी हैं.

आइए जानते हैं, किआ और होंडा अगले साल कौन सी कारें भारत में लॉन्च करने वाली हैं.

UPCOMING CARS IN 2024

2024 में आने वाली किआ कारें

सबसे पहले KIA अपनी अपडेटेड KIA SONET एसयूवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक नया रूप मिलेगा जो इसके कॉस्मेटिक अपील बढ़ाने के साथ कई नए फीचर्स से भी लैस करेगी. कुछ मुख्य अपडेट में एडीएएस को शामिल किया जाएगा. जिसमें 7-8 सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें दोहरी स्क्रीन सेटअप के साथ एक री डिजाइंड डैशबोर्ड, एक 360-डिग्री कैमरा और एक डैशकैम भी दिया जाएगा. जबकि इसके बाहरी हिस्से में भी कुछ महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. लेकिन इसके पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Upcoming Cars in 2024 नये साल पर कई नई कारें लाएंगी KIA और HONDA, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री

KIA SONET

इसके अलावा न्यू जेनरेशन KIA CARNIVAL भी अगले साल बाजार में आने वाली है. इस लग्जरी एमपीवी में अंदर और बाहर दोनों जगह बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. नए N3 प्लेटफॉर्म पर तैयार इस मॉडल में एक रिफाइंड लुक देखने को मिलेगा. इसमें मौजूदा मॉडल के समान 2.2L स्मार्टस्ट्रीम टर्बो डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा. किआ, 2024 में अपनी प्रमुख पेशकश के रूप में EV9 को भी पेश करेगी. इनोवेटिव ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी विकल्पों- 76.1kWh और 99.8kWh के साथ आएगी.

Upcoming Cars in 2024 नये साल पर कई नई कारें लाएंगी KIA और HONDA, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री

KIA CARNIVAL

2024 में आने वाली होंडा कारें

HONDA 2024 में NEW GEN HONDA AMAZE लॉन्च करेगी. इस कॉम्पैक्ट सेडान में सिटी और एकॉर्ड सेडान से मिलते जुलते स्टाइलिंग एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. होंडा सेंसिंग सूट से लैस, अमेज़ में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम प्रणाली शामिल होगी. इंटिरियर में एक अपडेटेड लेआउट के साथ नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलेगी. इसमें 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.

Upcoming Cars in 2024 नये साल पर कई नई कारें लाएंगी KIA और HONDA, देखिए किन नए मॉडल्स की होगी एंट्री

NEW GEN HONDA AMAZE

Leave a Comment