Smartphone Settings :
Smartphone Alert : Technology Internet की वजह से जितनी हमारी लाइफ आसान हो गई है, उतनी ही ज्यादा लोगों की प्राइवेसी खत्म होती जा रही है। आपने बहुत बार देखा होगा कि लोगों के personal chats, photos और videos इंटरनेट पर लीक हो जाते हैं।
आपके स्मार्टफोन की सेटिंग्स की वजह से भी ऐसा हो सकता है। Smartphone में कई सेटिंग्स और एप्स होते हैं और यही एप्स आपसे कई तरह की permissions मांगते हैं। कई बार हम उस मैसेज को बिना पढ़े ही permission दे देते हैं। परमिशन देते वक्त हम यह भी नहीं सोचते कि डिवाइस इन परमीशंस का इस्तेमाल कब और कैसे करेगा।

यही स्मार्टफोन हमारी पर्सनल बातें सुनता है
Google Voice Assistant के लिए microphone की परमिशन मांगी जाती है। यह परमिशन देने से गूगल हमारे कमांड्स को सुनकर काम करता है। इसी तरह जब हम स्मार्टफोन में voice to speech फीचर को यूज करते हैं, तभी हमें माइक्रोफोन की परमिशन मांगी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉइस कमांड पर काम करने वाले always on devices के साथ एक बड़ी समस्या होती है। ये डिवाइस हमारी बातें सुनने के लिए माइक्रोफोन का यूज करता है। आपने देखा होगा कि Alexa तभी काम करता है जब हम उसका नाम लेकर उसे कोई कमांड देते हैं। इसका यह मतलब है कि यह डिवाइस हमारे सारी बातें सुनता है।
माइक्रोफोन की परमिशन फेसबुक भी मांगता है
कई बार फेसबुक भी अपने यूजर्स से माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। यह ऐप आपसे Video Chatting और text to speech के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। आप जब इसकी परमिशन को allow कर देते हैं तो यह आपकी सारी personal बातों को सुन सकता है।
Immediately turn off this smartphone settings

माइक्रोफोन की परमिशन को कैसे बंद करें ?
• आप अगर Android device यूज करते हैं तो सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाए।
• Settings में आपको Security and Privacy के ऑप्शन में जाना होगा।
• यह आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
• अब यहां आपको Microphone, Camera और दूसरे sensor की डिटेल्स मिल जाएगी। यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपने कौन से ऐप को कौन सी परमिशन दी है। आप यहां microphone या किसी दूसरे सेंसर की परमिशन को किसी ऐप से block या remove भी कर सकते हैं।