Smartphone Care : मोबाइल में ये लक्षण दिखते ही हो जाए सावधान। तुरंत ध्यान दें इन सेटिंग्स पर

Written by Apurva

Updated on:

Smartphone Care :

Smartphone Care : वर्तमान समय में अगर हम टेक्नोलॉजी की बात करें तो बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी के विकास के कारण कई असंभव चीजें भी संभव हुई है, लेकिन इस टेक्नोलॉजी के कई दुष्परिणाम भी हमें देखने को मिल रहे हैं।

नए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से साइबर क्राइम भी बड़ी मात्रा में बढ़ रहे हैं, और साथ ही अनेक प्रकार की परेशानियां लोगों को हो रही है। इसमें अगर हम देखें तो आजकल हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए हमे नजर आता है।

लेकिन अब मोबाइल इस्तेमाल करते समय हमे सावधान रहना जरूरी है। क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है की कोई भी आपका फोन हँक कर सकता है और आप पर नजर रख सकता है। पिछले कुछ दिनों में मोबाइल हैकिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

इसमें ये देखना बेहद जरूरी है की आपका फोन हैक हुआ है या नहीं। इस लेख में हम कुछ लक्षण या संकेत देखने जा रहे है जिससे आप आसानी से पहचान सकते है की आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।

Government Website : खो गया है फोन, तो घर बैठे करे ब्लॉक। बहुत ही फायदेमंद है यह सरकारी वेबसाइट

Smartphone Care : मोबाइल में ये लक्षण दिखते ही हो जाए सावधान

1) बैटरी की लाइफ – हम जब मोबाइल फोन यूज करते हैं तो हमे इस बात का अंदाज रहता है की कितने इस्तेमाल के बाद हमारे फोन की बैटरी कितनी खत्म हो जाएगी। लेकिन इससे ज्यादा अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपका फोन हँक होने के चांसेस बढ़ जाते है।

क्योंकि इसमें अगर आपका फोन हँक हो जाता है तो बैकग्राउंड में चल रहे जासूसी एप्स के कारण मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

2) मोबाइल का ओवरहीटिंग होना – कोई भी जासूसी एप्लिकेशन वास्तविक समय में मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए GPS system का उपयोग करता है।

इस स्थिति में मोबाइल के हार्डवेयर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और वह ज्यादा गर्म होने की समस्या होती है। इसीलिए अगर आपका फोन अचानक से ज्यादा गर्म होने लगे तो आपका फोन हँक हुआ होगा।

3) डाटा यूसेज बढ़ना – अगर आपका फोन ट्रॅक किया गया है तो डाटा यूसेज अचानक से बढ़ जाता है। आमतौर पर आप हर दिन जितना डेटा यूज करते हैं, अगर किसी दिन उससे कम डाटा यूज करने पर भी ज्यादा डाटा खत्म हो रहा है तो आपको सावधान रहना बहुत जरूरी है।

4) मोबाइल में कुछ बिगाड़ होना – अगर आपका फोन हँक हुआ है तो स्क्रीन फ्लैशिंग में या ऑटोमेटिक फोन के सेटिंग में बादल होना या फोन ठीक से काम न करना आदि चीजें दिखाई देते हैं।

5) कॉलिंग के समय बैकग्राउंड नॉइज की समस्या – कई बार कुछ जासूसी करने वाले एप्लीकेशन फोन कॉल रिकॉर्ड करते हैं। अगर कभी आपने किसी को कॉल किया और आपको बैकग्राउंड नॉइज मतलब कुछ और आवाज सुनाई दे तो सावधान रहें। क्योंकि यह फोन हैक होने का लक्षण हो सकता है।

6) ब्राउजिंग हिस्टरी चेक करें –अगर आप आपका फोन के ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक करेंगे तो आपको जासूसी करने वाले एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले लिंक्स की जानकारी मिल सकती है।

इस तरह से इन छोटी लेकिन महत्त्वपूर्ण बातों पर ध्यान रखकर आपका फोन हँक हुआ है या नहीं ये पहचान सकते है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment