Change Your Phone Settings Immediately : फोन पर यह लाइट दिखाई दे रही है, मतलब कोई कर रहा है आपके फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड। तुरंत बदले यह सेटिंग

Written by Apurva

Published on:

Phone Settings :

Phone Settings : मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ने लगी है। फोन की मदद से अब मुश्किल काम भी आसान होने लगे हैं। फोन साथ रहने से अब डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी लेकर घूमना नहीं पड़ता है। फोन में उपलब्ध सॉफ्ट कॉपी से ही काम हो जाता है। लेकिन जैसे चीजें आसान होती जा रही है वैसे ही हैकिंग का धोका भी बढ़ने लगा है और लोग परेशान हो रहे हैं।

Phone Settings : हैकर्स लोगों की पर्सनल जानकारी को हॅक करते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए फोन को सिक्योर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। हैकिंग के नए-नए तरीके हमें पता चल जाते हैं, लेकिन अब हैकर्स ने एक और नया तरीका ढूंढ निकाला है।

इसमें हैकर्स यूजर्स की फोन स्क्रीन को चुपके से रिकॉर्ड करते हैं। इसमें आश्चर्य की बात तो यह है कि, जिस समय हमारे फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड होती है तब हमें पता भी नहीं चलता और हैकर्स हमारा पर्सनल डाटा चोरी करके हमें फंसा कर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। फोन में अपना पर्सनल डाटा होता है जिसकी चिंता हमें हमेशा रहती है कि कोई भी हैकर हमारा फोन हॅक ना कर सके।

इस स्थिति में हम इस बारे में सोचते हैं कि अगर कोई हमारे फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा है तो इसकी जानकारी हमें कैसे मिल सकती है। इसकी जानकारी इकट्ठा करना आसान नहीं है। लेकिन फोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं, जिससे आपका माइक या कैमरा अगर कोई यूज कर रहा है तो ग्रीन कलर की लाइट शुरू हो जाती है।

Essential Smartphone Settings : तुरंत ऑफ कर दें अपने स्मार्टफोन के ये 5 सेटिंग्स और सेफ रखिए अपनी प्राइवेसी

ग्रीन डॉट एक ऐसा टूल है जिसमें आप जान सकते हैं कि कोई एप्लीकेशन आपके डिवाइज के माइक्रोफोन या कैमरा का यूज कर रहा है।

अगर आपके फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है या कैमरा यूज हो रहा है तो आपके फोन के राइट साइडपर ग्रीन कलर का डॉट दिखाई देगा। अगर आप खुद रिकॉर्ड कर रहे है तो कोई टेंशन की बात नहीं है। लेकिन अगर आप खुद रिकॉर्ड नहीं कर रहे है और फिर भी ग्रीन डॉट दिखाई दे रहा है तो समझ जाइए की कोई और आपके फोन की स्क्रीन रिफॉर्ड कर रहा है।

अगर आपको पता चला कि आपके फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है तो सबसे पहले यह पता लगाइए की कौन से अ‍ॅप से रिकॉर्डिंग हो रहा है। इस बात का पता चलते ही वह अ‍ॅप डिलीट कर दें। इसके बाद तुरंत आपका फोन रिसेट कर दें।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment