WhatsApp Feature : व्हाट्सएप का एक और नया फीचर, अब ईमेल से भी कीजिए लॉगिन

Written by Apurva

Updated on:

WhatsApp Feature :

WhatsApp Feature : WhatsApp पर एक और नया फीचर आया है जो privacy से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी व्हाट्सएप ने अपनी प्लेटफार्म पर कई प्राइवेसी से जुड़े फीचर जोड़े हैं। आप व्हाट्सएप में एक और नया फीचर लॉन्च किया है जो iPhone के साथ सभी Android यूजर्स के लिए है।

इस फीचर की मदद से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से ईमेल को जोड़ सकते हैं। इस नए फीचर को इन-ऐप वर्जन 23.24.70 पर एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपको यह फीचर नहीं मिल रहा है तो आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट कीजिए।

इस फीचर की मदद से यूजर्स को अकाउंट लॉगिन में मदद मिल सकती है। अगर आपके मोबाइल पर Verification Code नहीं आ रहा है, तो इस फीचर की मदद से आप Email पर Verification Code प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा। यहा आपको account का ऑप्शन मिल जाएगा। यहां पर इस Alternative Login तरीके का यूज आप emergency में कर सकते हैं।

Bank account : फोन चोरी होने पर या खो जाने पर करें यह काम, खाली होने से बचेगा आपका बैंक अकाउंट

Account login के लिए आपको फोन नंबर की जरूरत तो पड़ेगी ही। यह जरूर ध्यान रखिए की कंपनी नंबर के माध्यम से login का ऑप्शन रिमूव नहीं कर रही है।

WhatsApp पर और कई सारे नए फीचर्स आने वाले हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने WhatsApp Channel का एक बड़ा फीचर लॉन्च किया है, जिसे बहुत से लोग इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस फीचर की मदद से आप celebrities से जुड़ सकते हैं। WhatsApp Channel यूजर्स का आंकड़ा 50 करोड़ पहुंच गया है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment