Mobile Tips :
Mobile Tips : जब से लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे हैं तब से लोगों की समस्या दूर हो गई है। किसी से भी बात करना किसी के बारे में जानकारी इकट्ठा करना अब स्मार्टफोन की वजह से आसान हो गया है। स्मार्टफोन ने लोगों की परेशानियां दूर तो की है लेकिन साथ ही बढ़ाई भी है। आप गलती से स्क्रीनपर कही टच करते है और अचानक कोई ब्राउजर या एप ओपन होता है।
इस स्थिति में क्या आपके फोन से आपकी फोटोज़ और विडियोज डिलीट हुए हैं ? और इन फोटोज़ और विडियोज को रिकवर कैसे करें, क्या यह सवाल आपको भी है ? अगर आपका जवाब हां है तो डरने की कोई बात नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोटोज़ और विडियोज वापस पा सकते हैं।
Record whatsapp calls : व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। फॉलो करें यह स्टेप्स
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। उसके बाद आपको आपके डिलीट हुए फोटोज़ और विडियोज का बैकअप मिल सकता है।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
• इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store से DiskDigger एप को इंस्टॉल करें।
• आप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें।
• यहां आपको दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। जिसमें पहला ऑप्शन फोटोज़ का और दूसरा ऑप्शन विडियोज का होगा।
• यहां आपके सारे फोटोज़ और विडियोज आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
एक बात जरूर ध्यान रखें की आपको सिर्फ लेटेस्ट डाटा मिल सकता है। अगर आपने कुछ साल पहले फोटोज़ डिलीट किए हैं, तो वह डाटा आपको वापस नहीं मिल सकता।
फोटोज़ और विडियोज ऐसे करें रिकवर
इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.5 रेटिंग मिला है। आज तक इस एप को 100 million से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। आप भी इस एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इस एप का रेटिंग जरूर चेक करें।
क्या आपके फोन का स्टोरेज फुल है ? (Mobile Tips)
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है तो इसपर भी उपाय है। इसके लिए आपको अपने फोन के सेटिंग्स में जाना होगा। यहां Android यूजर्स Free Up Space के ऑप्शन पर क्लिक करें। जब आपके फोन में स्टोरेज फुल हो जाए तब पहले जगह को खाली करें। इसके बाद आपके फोन से यूज न किए हुए फाइल्स, गाने, एप्स और विडियोज डिलीट करें। ऐसा करने से आपके फोन में जगह तैयार हो जायेगी।