Mobile Safety : आपके फोन के यह ‘3’ सेटिंग्स करें बंद; वरना हो जाएगा नुकसान

Written by Apurva

Updated on:

Mobile Safety :

Mobile Safety : आजकल मोबाइल सबके जीवन में महत्वपूर्ण बन गया है। काम हो या खुद का मनोरंजन कराने के लिए लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल जितनी काम की चीज है उतना ही हमें नुकसान पहुंचा सकता है। मोबाइल के हर एक सेटिंग के बारे में सबको पता होना जरूरी है। गेमिंग के समय या किसी अन्य महत्वपूर्ण काम करते समय फोन पर कई advertisement आते रहते हैं। अगर आपके फोन पर आने वाले advertisement की वजह से आप भी परेशान है तो जल्द से जल्द आपके फोन पर इन तीन सैटिंग्स को बंद कीजिए और इन ads से छुटकारा पाइए।

काम के समय इन नापसंत ads की वजह से अनेक परेशानियां होती है। इसीसे काम की स्पीड स्लो हो जाती है और लोग चिड़चिड़े हो जाते है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस लेख में दिए गए सेटिंग्स को जल्दी से जल्दी बंद कीजिए जिससे आप advertisement से छुटकारा पा सकते हैं और आपकी प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी।

Advertisement से पाए छुटकारा

Mobile Safety : सबसे पहले आपके मोबाइल की सेटिंग्स में जाए। इसके बाद यहा Google ऑप्शन पर जाए। यहां पर advertisement के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको डिलीट ॲडव्हर्टायझिंग आईडी, डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको ads नहीं दिखाई देंगे। क्योंकि इस सेटिंग के बाद आपको ट्रॅक करने का रास्ता बंद होगा। इसके बाद आपको ads नहीं आएंगे या कम मात्रा में दिखाई देंगे।

Bank account : सिर्फ एक गलती और आपका बैंक अकाउंट खाली ; तुरंत बदले मोबाइल के यह सेटिंग्स

वेब एप एक्टिविटी को कैसे बंद करें

Mobile Safety : आपके मोबाइल में कोई और सेटिंग्स करने के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद फिर से गूगल ऑप्शन पर जाए और डाटा और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहा आपको वेब एप एक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे बंद करें। इसके बाद आप Google पर जो कुछ भी सर्च करेंगे या जो कुछ देखेंगे उसके रिलेटेड ads आने बंद हो जाएंगे।

लोकेशन शेयरिंग को करें बंद

Mobile Safety : फोन में इस सेटिंग को भी बंद करें। यह सेटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है यह सेटिंग आपके लोकेशन को ट्रॅक करने से बचा सकता है। आपका फोन आपको 24 घंटे ट्रॅक करता है। इसका मतलब आप जहां भी रहेंगे, गूगल पर जो भी सर्च करेंगे या देखेंगे, गूगल हर चीज को ट्रॅक करता है। इसके लिए सबसे पहले आपके फोन के सेटिंग्स में जाए। इसके बाद Google पर जाए। इसके बाद Data and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें और लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे बंद करें।

फोन के इन तीन सेटिंग्स को बंद करने के बाद आप अपना फोन बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तीन सेटिंग्स को बंद करने के बाद आप अपना लोकेशन ट्रॅक होने की चिंता में नहीं रहेंगे और बार-बार ads आने की वजह से आप परेशान भी नहीं होंगे।

थर्ड पार्टी एप्स के साथ लोकेशन और डाटा शेयर करें

Mobile Safety : इन तीन सेटिंग्स के अलावा आप चाहें तो अपने फोन में थर्ड पार्टी एप्स के साथ लोकेशन और डेटा शेयरिंग को भी बंद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद उस एप पर क्लिक करें जिसे आप अपनी लोकेशन ट्रॅक करने से रोकना चाहते हैं। यहां पर आप स्टॉप डाटा एंड लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आपके लोकेशन के बारे में एप को पता नहीं चलेगा। इसी के साथ आपको थर्ड पार्टी एप्स के साथ कोई अनावश्यक विज्ञापन भी नहीं देखना पड़ेगा।

आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिए और ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिए।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment