CCTV camera :
CCTV camera : अगर आप अपने घर की सुरक्षा के लिए अफोर्डेबल उपाय ढूंढ रहे है तो ये लेख आपके फायदे का है। इस जुगाड से आप अपने घर में होने वाली हर कृति को देख सकते है।
इसके लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा। आपके घर को कम खर्चे में सुरक्षित रखने के लिए हम आपके लिए एक आसान और सस्ता उपाय लेकर आए हैं जिससे आप अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं और आपके घर का ख्याल भी रख सकते हैं।
• आपके पुराने फोन को cctv camera में बदलने के लिए आपके पुराने फोन में IP Webcam app को इंस्टॉल करें। यह एप आपको Google Play Store पर मिल जाएगा।
• एप ओपन करें और स्क्रीन पर दिख रहे Start Over के बटन पर क्लिक करें। एप को परमिशन दे और आगे की प्रक्रिया करें। इसे करने के बाद आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा।
• स्क्रीन पर नीचे दिया गया IP Address ठीक से चेक करें और वह फोन के नोटपैड पर लिख ले। फोन के ब्राउज़र में link address के ऑप्शन में IP address को भर दे और enter करें। अब IP Webcam website ओपन होगी।
• यहां आपको दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। जिसमें वीडियो रेंडरिंग और ऑडियो प्लेयर होंगे। अगर आपको रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो देखना है तो आप वीडियो रेंडरिंग ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद ब्राउज़र पर क्लिक करें।
Smartphone safety : क्या आप भी सुबह उठते ही मोबाइल चेक करते हैं अगर हां, तो अभी बंद कीजिए यह आदत
• अगर आपको वीडियो और ऑडियो दोनों देखने और सुनने हैं, तो आप ऑडियो प्लेयर के सामने दिए गए फ्लॅश ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आप आपके फोन पर ऑडियो और वीडियो दोनों देख सकते हैं और आपके घर पर नजर रख सकते हैं।
• अगर आपने आपके पुराने फोन को cctv camera में बदलने का निर्णय लिया है तो आप कुछ चीजें ध्यान रखें। इसके लिए आपके फोन में स्टोरेज होना जरूरी है ताकि आप उसमें एप इंस्टॉल कर सके।
• आपके फोन में सिर्फ महत्वपूर्ण कार्य होना जरूरी है। आपका फोन का कैमरा अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए, वरना यह जुगाड़ आपके फोन में काम नहीं करेगा।
आपके घर की सुरक्षा के लिए आपने अगर गार्ड को चुना या फिर cctv camera लगवाया, तो आपको हजारों रुपए खर्च करने पढ़ेंगे। साथ ही अगर आपने वॉचमैन को चुना तो आपको उसे हर महीने सैलरी देनी होगी। अगर हम इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने वाले सस्ते सीसीटीवी कैमरा के कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको Rs 1,300 में मिल जाता है। साथ ही आपको उसके देखभाल का खर्च भी करना पड़ेगा।
इससे आपके हजारों रुपए बच जाएंगे। ऊपर दिए गए आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने पुराने फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप किसी भी ब्रँड का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप किसी भी Android फोन को सपोर्ट कर सकता है। इसमें Redmi, Samsung, Vivo, Oppo भी हो सकते है।