आमिर खान की बेटी ira khan की शादी, 8 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम

Written by Shweta

Updated on:

Ira khan biography

आमिर खान की बेटी ira khan की शादी, 8 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम
नामइरा खान (IRA KHAN)
गृहनगरमुंबई भारत
जन्म तिथी1997
पेशासेलिब्रेटी
किसके लिए
जाना जाता
बॉलीवुड ऐक्टर होने के नाते
आमिर खान की बेटी
Ira Khan Nupur Wedding
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सुर्खियों ने आने वाली है, क्योंकि यहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान की डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है. शादी के कार्यक्रम आठ जनवरी से शुरू होंगे. इसके लिए पांच जनवरी को आमिर खान के उदयपुर आने की जानकारी सामने आई है. क्योंकि बताया जा रहा है कि आमिर खान खुद शादी की पूरी तैयारिया देख रहे है. उदयपुर ने इस साल की यह पहली बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. पिछले साल अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या सहित अन्य डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. 

Ira khan Wedding

राजस्थान के उदयपुर में साल 2024 की पहली रॉयल वेडिंग बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी ira khan की होने जा रही है। बुधवार को नूपुर-इरा ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है। अब दुनिया की सबसे खूबसूरत शहरों में अपनी पहचान बना चुके उदयपुर में 3 दिन विशेष फंक्शन चलेंगे, जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह सभी आयोजन उदयपुर के खूबसूरत ताज अरावली रिसॉर्ट में आयोजित किए जाएंगे। आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड बॉलीवुड फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे के साथ उदयपुर में 8 जनवरी को डेस्टिनेशनल वेडिंग करेंगे। यह वेडिंग उदयपुर में कोडियात रोड स्थित ताज अरावली रिसॉर्ट में होगी। जिसके तहत 8 जनवरी से ऐप पर पढ़ें जनवरी तक विभिन्न फंक्शंस होंगे। फंक्शस का लेकर आमिर खान 5 जनवरी को उदयपुर आ सकते हैं।

IRA KHAN WEDDING

बड़े सेलिब्रिटीज और राजनेता भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं। आयरा और नुपुर की ये शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी फिर दोनों 13 जनवरी को मुंबई में एक और रिसेप्शन देंगे, जिसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल होंगे। आमिर खान अपनी राजकुमारी को शाही अंदाज में विदा करेंगे. आमिर खान की बेटी की शादी के वेडिंग फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे। मैरिज फंक्शन को लेकर आमिर खान 5 जनवरी (शुक्रवार) को उदयपुर पहुंच जाएंगे।

आमिर खान 5 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे

बताया जा रहा है कि आमिर खान शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुंचेंगे। जानकारी में सामने आया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लिए तो ताज अरावली के अलावा अन्य होटल्स में भी 176 कमरें बुक करवाए गए हैं। इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हो सकते हैं। आमिर खान के बाद 7 जनवरी को दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग उदयपुर आ सकते हैं। तीन दिन तक उदयपुर के ताज अरावली में अलग-अलग फंक्शन का भी आयोजन होगा। वहीं, 10 को सभी लोग वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

आमिर खान की बेटी ira khan की शादी, 8 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम

उदयपुर का खूबसूरत ताज अरावली रिजॉर्ट काफी प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ कई बड़े आयोजन हो चुके हैं। जिसमें पेज पर पढ़ें का चिंतन शिविर और राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की बाडाबंदी भी हो चुकी है। बता दें कि कोडियत रोड पर स्थित ताज अरावली रिसॉर्ट अरावली पर्वत की श्रृंखला की तलहटी में स्थित रिसोर्ट है जो काफी एकड़ में फैला हुआ है. इस हाई प्रोफाइल शादी में मेहमानों के लिए अलग-अलग डिश बनाई जा रही है, जिसमें खास कर राजस्थानी व्यंजनों के साथ साउथ इंडियन और अन्य व्यंजनों शामिल किया जायेगा ओर मेहमानो का बडे धूमधाम से स्वागत किया जायेगा।

Tripti Dimri : ‘Animal’ के बाद ‘इस फिल्म’ में दिखाएंगी अलग अंदाज, कार्तिक आर्यन के साथ होगा रोमांटिक ड्रामा

Ira khan जीवनी: 

  इरा खान 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इरा की अपने होने वाले पति और अपने फिटनेस ट्रेनर शिखारे से लगभग एक साल से सगाई हो चुकी है और जल्द ही यह जोड़ी बनेगी। खुशी से शादी। आमिर खान की बेटी एक थिएटर निर्देशक और मानसिक स्वास्थ्य वकील हैं और जल्द ही होने वाली दुल्हन के बारे में सब कुछ जानती हैं।

Related News

Leave a Comment