Internet Data :
Internet Data : आजकल इस दुनिया में बहुत सारे काम ऑनलाइन होते हैं। फिर चाहे वह पढ़ाई हो, ऑनलाइन टेस्ट हो या फिर पेपर हो। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक सब कुछ इंटरनेट पर ही डिपेंड करता है और ऐसे में स्मार्टफोन में इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है। स्मार्टफोन में इंटरनेट न होने पर एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। इस वजह से आपका ऑनलाइन काम नहीं हो पाता है। आपको ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आपका डेटा इतनी जल्दी क्यों खत्म हो जाता है।
क्यों जल्दी खत्म हो जाता है इंटरनेट डेटा ?
• इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन अगर आप उनमें से कुछ कारणों को समझ कर उन्हें दूर करने की कोशिश करोगे तो आप इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।
• स्मार्टफोन में apps या Software Auto Update इनेबल होना भी internet जल्दी खत्म होने का एक बड़ा कारण हो सकता है।
• फोन के बैकग्राउंड में कई एप्स लगातार एक्टिव रहते हैं। जिसमें Shopping apps, Gaming apps, Navigation apps या बैकग्राउंड में चलने वाले किसी भी तरह के ऐप्स शामिल है।
• बिना किसी जरूरत के फोन का इंटरनेट चालू रखना या फोटोस और वीडियो के लिए फोन के कैमरा का लगातार यूज करना भी एक कारण हो सकता है।
Internet Data सेव करने के लिए करें यह सैटिंग्स
• अगर आपको भी अपना internet data बचाना है तो आपके फोन के सेटिंग्स में जाए और Data Saver Mode को शुरू करें।
• इसके लिए आपको आपके फोन के सेटिंग्स में जाना है। यहां पर आपको Connection पर क्लिक करना है। फिर आपको Data Usage पर क्लिक करना है और फिर Save Data पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आप कौन सा एप डाटा उसे कर सकते हैं और कौन सा नहीं यह डिसाइड कर सकते हैं।
Cyber Crime : बिना पासवर्ड के भी हो सकता है आपका गूगल हैक, जानिए इससे बचने के उपाय
डेटा मर्यादा को सेट करें
• Internet Data मर्यादा को सेट करने के लिए फोन के सेटिंग्स में जाए और Connection पर क्लिक करें।
• इसके बाद Data Usage ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद Set Data Warning इनेबल करें।
• इसके बाद Data Warning पर जाए और आप अपनी दैनिक इंटरनेट उपयोग की सीमा निर्धारित कर सकते है।
• इसके बाद इंटरनेट आपके फोन पर काम करना बंद कर देगा। आप यह सेटिंग जब चाहे बदल सकते हैं।
फोन में auto update ऑप्शन को बंद रखें। जरूरत पड़ने पर कोई भी एप या software म्यूचुअली अपडेट करें। इसके लिए आप टाइम टू टाइम अपडेट चेक कर सकते हैं।