WhatsApp Trick : –
WhatsApp एक popular और useful सोशल मीडिया app है। भारत में 550 million से भी ज्यादा लोग इस feature का इस्तेमाल करते हैं।
व्हाट्सएप चलाते हुए आपके साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ ही होगा कि सामने वाले ने आपको कोई मैसेज भेजो हो और आपके पढ़ने से पहले ही उसने उस मैसेज को delete कर दिया हो।
हम आज इस article में आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं कि कैसे आप डिलीटेड मैसेजेस को आसानी से पढ़ सकते हैं और इस ट्रिक के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं होगी।
WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, बार-बार करना पड़ेगा ये काम
Link : – https://nationtime24.com/bad-news-for-whatsapp-users/
1) डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को ऑन रखना है।
• व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को ऑन रखने के लिए आपको आपके एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशंस का ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसमें App Notifications के ऑप्शन पर click करके WhatsApp notification को ऑन करना है।
2) इसके बाद आपको एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करना है।
• इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग्स में जाना है और नोटिफिकेशन्स के ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें एडवांस्ड सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना है। Advanced settings में आपको Notification history के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे on करना है।
अगर आपको यह फीचर नोटिफिकेशन में नहीं मिल रहा है तो आप ऊपर राइट कॉर्नर में सर्च भी कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप पिछले 24 घंटे की history आराम से यहांपर देख सकते हैं।