How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

Written by Apurva

Updated on:

How to style a shawl :

How to style a shawl : सर्दियों की ठंडी हवाएं चल रही है और लोगों ने अपनी अलमारी गर्म कपड़ों से भर दी है। सर्दियों में अपने आप को गर्म रखने के लिए हमें ऐसे कपड़े पहनने की जरूरत होती है जो हमें गर्म रखें, लेकिन इसके लिए आपको अपनी स्टाइल की बलि चढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

How to style a shawl in winter

शॉल एक ऐसा वस्त्र है जो न केवल आपको गर्म रखेगा बल्कि आपके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना देगा। इसलिए, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे शॉल को स्टाइलिश तरीके से पहन सकते है, जो आपको न केवल गर्म रखेगा बल्कि आपकी तारीफ करने के लिए लोगों को मजबूर भी करेगा। शॉल को स्टाइल करने के विभिन्न तरीके हैं जो आपको सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश बनाएंगे।

How to style a shawl in winter

1. शॉल को गले में स्कार्फ की तरह लपटें

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

अपनी शॉल को गर्दन पर डालिए और इसके एक सिरे को दूसरे सिरे से लंबा करें। अब लंबे वाले सिरे को गले के चारों तरफ लपटते हुए दूसरी तरफ ले जाइए, जिससे दोनों सिरे एक बराबर हो जाए।

2. शॉल को पीछे की तरफ गांठ बांधे

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

अपनी शॉल को अपने दोनों कंधों पर दुपट्टे की तरह डाल दीजिए, जिससे आपका आगे का हिस्सा पूरी तरह से कर हो जाए। फिर पीछे की तरफ इसके दोनों सिरों को लेते हुए गांठ बांध दे।

3. शॉल को अपने कंधों पर लपटें

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

शॉल को अपने कंधों पर लपेटना यह एक क्लासिक और सिंपल तरीका है। अपने सुंदर लुक के लिए शॉल को आधा मोडकर एक त्रिकोण बनाइए। फिर इसे अपने कंधों पर लपटे। यह सिंपल तारिक आपके कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के कॉस्ट्यूम से मैच होगा।

Woolen clothes : वूलन के कपड़ों की बदबू से छुटकारा पाएं इन चार घरेलू टिप्स से

4. शॉल को दोनों कंधों पर डालकर बेल्ट से बांधे

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

अपने शॉल को अपने दोनों कंधों पर डालें और इसे अपनी पसंद के हिसाब से एक स्लिम बेल्ट या चौड़ी स्टेटमेंट बेल्ट के साथ सिंच करें। यह स्टाइलिंग तरीका आपको और आपके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाएगा। स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ अपने लुक को तुरंत बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए इसे एक बेसिक ड्रेस या फिटेड टॉप और जींस के साथ पहने।

5. शॉल को एक ही कंधे पर लपटें

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

अपनी शॉल को अपने एक कंधे पर लपटे, जिससे यह आपकी पीठ के नीचे तक फैल सके। यह तरीका आपके कॉस्ट्यूम को और आकर्षक बना देगा। यह स्टाइलिंग तरीका आप कैजुअल गैदरिंग या रातों के लिए भी अपना सकते हैं।

6. शॉल की लुक्स को बनाइए और भी स्टाइलिश

How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश

आप अपनी शॉल को ब्रोच, पीन या बेल्ट से सजाकर उसका आकर्षण और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा भी आप कुछ नया ट्राई कर शॉल के लुक्स को और भी स्टाइलिश बना सकते है।

ये सभी तरीके आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे।