How to save your mobile number from tracking :
Save your mobile number : इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में हम घर बैठे सारे ऑनलाइन काम कर सकते है। आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और इसी वजह से लोग एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में है। कौन कहा क्या कर रहा है इस बारे में भी सारी जानकारी हमे मिल जाती है।
किसी का लोकेशन ट्रॅक करना या किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी इकट्ठा करना अब आसान हो गया है। मार्केट में ऐसे कई सारे एप्लीकेशंस है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी का भी लोकेशन उनके परमिशन से ट्रैक कर सकते हैं।
कई बार हमारा मोबाइल नंबर ट्रॅक हो जाता है और हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। कई बार अगर हमें कोई कॉल कर रहा हो, तो हमारा नंबर कभी एंगेज लगता है या कॉल कनेक्ट नहीं होता है या फिर कॉल लगती ही नहीं है। इस स्थिति में आपका मोबाइल नंबर ट्रॅक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
आपका मोबाइल नंबर ट्रैक हो रहा है या नहीं ? इस बारे में जानने के लिए इस लेख में नीचे दिए गए तीन प्रकार के USSD कोड आपकी मदद करेंगे।
Home Appliances : रिमोट से बंद करने के बाद क्या मेन स्विच चालू है ? तो खपत होती है बिजली
ये तीन कोड करेंगे आपकी मदद (Save your mobile number with these codes)
1. Code *#62# – कई बार जब हमे कोई कॉल करता हैं तो हमारा नंबर no service या no answer बताता है। अगर ये आपके साथ हो रहा है तो आप इस code को अपने मोबाइल के डायल पैड पर डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान जाएंगे की आपका फोन अन्य नंबर पर redirect किया गया है या नहीं।
2. Code *#21# – इस कोड को आपके एंड्राइड मोबाइल में डायल करने के बाद आप जान पाएंगे कि आपके मेसेज के साथ-साथ कॉल या अन्य डाटा डायवर्ट किया जा रहा है या नहीं। अगर आपका कॉल डायवर्ट किया जा रहा है तो इस कोड की मदद से आपको नंबर के साथ सारी डिटेल्स मिल सकती है। साथ ही आपका कॉल किस नंबर पर डाइवर्ट किया गया है इस बारे में भी आप जान सकते हैं।
3. Code ##002# – यह Android phone के लिए एक महत्वपूर्ण कोड है और इसकी मदद से आप किसी भी फोन पर सभी forwarding को बंद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल डाइवर्ट किया जा रहा है या डाइवर्ट हो रहा है, तो आप इस कोड को आपके फोन में डायल कर सकते हैं।