Home Appliances : रिमोट से बंद करने के बाद क्या मेन स्विच चालू है ? तो खपत होती है बिजली

Written by Apurva

Updated on:

Home appliances :

Home appliances : घर में ऐसी अनेक चीज़े है, जो हम रिमोट से बंद कर सकते हैं। जिसमें टीवी, AC, फैन, कूलर, फ्रिज यह सब आते हैं। इन चीजों को हम रिमोट से तो बंद कर देते हैं, लेकिन बहुत बार मेन स्विच ऑन ही रह जाता है।

क्या मेन स्विच चालू रखने से बिजली बर्बाद होती है ?

कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर है, लेकिन लोगों को इसका जवाब पता नहीं है। तो चलिए इस बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं।

Myopia : मोबाईल के अधिक इस्तेमाल से बच्चों में हो रही है ये गंभीर बीमारी। जानिए इसके लक्षण और समाधान

कई लोगों को ऐसा लगता है कि रिमोट से बंद करने पर और मेन स्विच चालू रहने पर बिजली बर्बाद नहीं होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। मेन स्विच चालू रहने पर बिजली की खपत जरूर होती है।

Beejli bachao.com की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खपत उस गैजेट में इस्तेमाल होने वाली बिजली का 7 से 10 प्रतिशत है। यानी, अगर आपका AC एक घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है, तो इसे दूर से बंद करने और मेन स्विच चालू रहने पर एक यूनिट का 7 से 10 प्रतिशत बिजली की खपत होगी।

बिजली की खपत सबसे अधिक किस लिए होती है ?

घर में ऐसी कई चीजे हैं जो सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। इसमें AC सबसे पहले आता है। इसके बाद आता है फ्रिज और अगर आपके पास पुराना कूलर या पुराना पंखा हो तो वह सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है। इसके अलावा अगर आपके घर में 100 watt के पीले बल्ब है, तो यह भी बिजली की ज्यादा खपत करते हैं।

बिजली कैसे कम करें ?गर्मी शुरू हो गई है। इस स्थिति में फ्रिज, फैन, AC, कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। अब सवाल यह है कि अगर आपका बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है, तो उसे कम कैसे करें। इसलिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। • अगर घर में चार लोग है, तो रात के समय एक ही कमरे में AC ऑन करके सोने की कोशिश करें।• इसके अलावा अगर आपके फ्रिज में ज्यादा कुछ न हो तो रात के समय फ्रिज बंद रखें।

ऐसा करने से आप अपना बिजली का बिल हर महीने कम कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment