Good news for YouTube Creators : –
YouTube Creators : अगर हम वर्तमान युग को सोशल मीडिया का युग कहे, तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। Social media या internet से हम किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यही social media कई लोगों के लिए पैसे कमाने का जरिया भी बन गया है।
अगर सोशल मीडिया की बात करें तो इसमें यूट्यूब एक महत्वपूर्ण Social media platform है जिसके द्वारा आप खुद को entertain तो कर ही सकते हैं और इसी के साथ आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हैं। आप अपने skills का उपयोग करके आपका खुद का YouTube Channel भी बना सकते हैं। यूट्यूब पर आप education संबंधित, farming संबंधित या इतर अन्य महत्वपूर्ण विषय पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ भारत के सभी YouTube Creators के लिए यूट्यूब के जरिए एक बेहतरीन मौका मिलने वाला है। अब यूट्यूब यूजर्स के लिए कंपनी के जरिए एक नया फीचर और कुछ खास मौके उपलब्ध किए गए है। इस नए फीचर से अब YouTube Creators अपने ब्रांडेड कंटेंट को सोशल मीडिया पर आसानी से पोस्ट कर सकते हैं।
YouTube ने Users और Creators के लिए लॉन्च किए नए और खास फीचर्स
इसमें YouTube के माध्यम से Podcast और Branded Content यह दो फीचर्स लॉन्च किए गए हैं।
• कैसे होगा पॉडकास्ट : – इस पॉडकास्ट के माध्यम से आप किसी भी विषय पर आपके विचार व्यक्त कर सकते हैं। कोई भी स्टोरी शेयर कर सकते हैं और अन्य कुछ बातें भी शेयर कर सकते हैं। अब क्रिएटर्स के लिए उनका podcast उनके viewers तक पहुंचाना और उस कंटेंट से पैसे कमाना आसान हो गया है।
WhatsApp login का नया धमाका : अब आपको मिलेगी ये सुविधा, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा
इसी के साथ YouTube Studio में नए फीचर्स पेश किए जाएंगे, जिससे क्रिएटर्स उनके podcast YouTube और YouTube Music पर आसानी से पब्लिक कर सकेंगे। इससे यूजर्स को Creators के podcast को सर्च करने में और उनसे जुड़े रहने में मदद मिलेगी।
साथ ही YouTube Music पर जो क्रिएटर्स है उनके पॉडकास्ट अब On demand, Offline और Background story सुनने के लिए उपलब्ध होंगे। इस वजह से, पॉडकास्ट अब YouTube platform पर जो भी Advertisement और Subscription हैं, उनके माध्यम से और भी पैसे कमा सकते हैं।
• कंटेंट में से पैसे कमाना : – YouTube Creators को अपनी कंटेंट से कमाई करने और उनके जो भी viewers या फैन्स है उनसे जुड़ने के लिए अन्य रास्ते भी प्रदान किए गए है। उन्हीं तरीकों में से एक Fan Funding है।
इस live stream के जरिए क्रिएटर्स Channel Membership या Super Chat के जरिए अपने फैन्स से कनेक्टेड रह सकते हैं। Fan Funding से कमाई करने वाले चैनलों की संख्या पर अगर नजर डाली जाए तो दिसंबर 2020 में इसमें 10 % से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
अगर आप ब्रांडेड कंटेंट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो दूसरा तरीका Paid Partnership है। जब क्रिएटर्स कंटेंट बनाते हैं और ब्रांड और एजेंसी के साथ पार्टनरशिप करते हैं तो उन्हें पैसे मिलते हैं।
YouTube ने एक Branded Content Platform Feature लॉन्च किया है, जिसमें क्रिएटर्स advertiser की partnership कंपनी के promotion को भी फायदा होगा। इसी के साथ अब क्रिएटर्स अपने branded content के लिए परफेक्ट Advertisers ढूंढ सकते हैं।
यूट्यूब के फायदे (Benefits of YouTube) : –
• जब तक आप YouTube Premium की membership नहीं लेना चाहते तब तक इसका उपयोग करना और वीडियो अपलोड करना फ्री है, जो ad-free देखने, offline access और विशेष content जैसी सुविधा प्रदान करता है।
• यह आपको विभिन्न तरीकों से पैसे कमाने की अनुमति देता है जैसे कि Google AdSense, Sponsorships, Affiliate links, और बहुत कुछ।
• इसका यूज करना और सीखना आसान है, कई सारे tutorials और guides यूट्यूब पर उपलब्ध है।
• यह आपको दुनिया भर की जानकारी प्रदान करता है और आपके एंटरटेन करने में मदद करता है।
• यह आपकी Profile Page और Video Description से आपकी website पर backlinks जनरेट करके आपकी SEO और online उपस्थिति को बढ़ाता है।