Woolen clothes :
Woolen clothes : अचानक से सर्दी का मौसम आ चुका है। तेज और सर्द हवाएं बदन में ठंडी पैदा कर रहे हैं। ऐसे मौसम में वूलन कपड़ों की जरूरत पड़ती है और वूलन कपड़ों से अजीब सी smell आ रही है जिससे वह कपड़े पहनना मुश्किल हो रहा है। ऐसे मौसम में इन कपड़ो को अचानक से धोया भी नहीं जा सकता क्योंकि उन कपड़ों को सूखने में बहुत टाइम भी लग जाता है।
क्या आपके भी वूलन कपड़ों से अजीब सी स्मेल आती है ? तो परेशान बिल्कुल भी मत होना। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स एंड ट्रिक्स जिसे फॉलो करके आप अपने वूलन कपड़ों को बिना धोए उनपर से गंदी स्मेल को हटा सकते हैं। तो आईए जानते हैं उन खास tips and tricks को जिससे आप अपनी वूलन कपड़ों के दुर्गंधी से छुटकारा पा सकते हैं।
1. फैब्रिक स्प्रे (Fabric Spray)
वूलन कपड़ों की गंदी smell को दूर करने के लिए आप फैब्रिक स्प्रे का यूज कर सकते हैं। इस spray को यूज करना बहुत ही आसान काम है। आप इसे कपड़ों पर spray करके उन्हें हवा में सुखना दीजिए। हवा में कुछ देर सूखने के बाद कपड़ों से आने वाली खराब बदबू दूर हो जाएगी।
2. नींबू पानी का स्प्रे (Lemon Water Spray)
अगर आप वूलन कपड़ों से आने वाली गंदी स्मेल से बचना चाहते है तो आप नींबू और पानी का spray भी कर सकते हैं। पानी से भरे एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिलाकर आप इसका स्प्रे कपड़ों पर कर सकते हैं। नींबू को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से गंदगी फैलाने वाले bacteria खत्म हो जाते हैं और कपड़ों से अच्छी महक आने लगती है। उन कपड़ों पर नींबू और पानी का स्प्रे करने के बाद उन्हें कुछ देर हवा में सूखने दे और फिर आप उन कपड़ों को पहन सकते हैं।
How to style a shawl in winter : शॉल की सर्दी में जबरदस्त एंट्री : तारीफ की बारिश
3. एसेंशियल ऑयल और पानी (Essential Oil and Water)
कपड़ों की गंदी स्मेल को दूर करने के लिए आप पानी और एसेंशियल ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं। पानी से भरे एक स्प्रे बोतल में essential oil की कुछ बूंदे डाल दे। इसे अच्छे से मिक्स करके आप इसको उन कपड़ों पर स्प्रे करें। स्प्रे करने के बाद उन कपड़ों को हवा में कुछ देर सूखने दे। उन कपड़ों के सूखने के बाद उन पर से गंदी स्मेल हट जाएगी और अच्छी खुशबू आने लगेगी।
4. सफेद सिरका और पानी (White Vinegar and Water)
वूलन कपड़ों से अजीब बदबू दूर करने के लिए आप सफेद सिरका और पानी का स्प्रे कर सकते हैं। इसे कपड़ों पर स्प्रे करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सफेद सिरका भर दे। दोनों चीजों को अच्छे से mix कर दे और वूलन कपड़े पहनने से पहले इसे कपड़ों पर स्प्रे करें। Woolen clothes को पहनने से पहले लगभग एक या दो दिन के लिए कपड़ों को हवा में सुखने दे ताकि सिरके की गंध दूर हो जाए।
निष्कर्ष : –
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यूजफुल भी लगा होगा। आप इन चारों में से किसी भी एक टिप को फॉलो करके अपने वूलन कपड़ों पर से गंदी स्मेल को आसानी से हटा सकते हैं। ध्यान रहे कि ये टिप्स बिना वॉश किए बदबू को दूर करने में मददगार हो सकते हैं।