Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

Written by Apurva

Updated on:

Get rid of stubborn stains

Get rid of stubborn stains :

Get rid of stubborn stains : कपड़ों पर चाय या कॉफी के stains लगा कोई नई बात नहीं है। यह दाग भी इतने जिद्दी होते हैं की इन्हें लाख कोशिशें के बाद भी छुड़ा नहीं सकते। इन जिद्दी दागों को निकालने के लिए लोग महंगे soaps, detergent का यूज करते हैं।
इन महंगी चीजों का यूज करके भी जिद्दी दाग नहीं जाते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। आप इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से कपड़ों पर से जिद्दी stains को निकाल सकते हैं।

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपने कपड़ों पर से जिद्दी दागों को निकाल सकते है।

1. नींबू का रस (lemon juice)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

अगर आपको अपने कपड़ों पर से जिद्दी दागों को हटाना है तो आप नींबू के रस का यूज कर सकते हैं। नींबू के रस में क्लीनिंग एजेंट होता है, जो जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकता है। अगर कपड़ों पर कोई सब्जी, चाय या कॉफी का दाग लग गया है तो आप उस पर नींबू का रस लगा सकते हैं। नींबू का रस लगाने के बाद आप उस कपड़े को साबुन लगाकर अच्छी तरह से रगड़े। इससे stain आसानी से हट जाएगा।

2. सिरका (Vinegar)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

आपके कपड़ो पर से जिद्दी stains को निकालने के लिए आप सफेद सिरके का भी यूज कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको आपके कपड़े पर जिद्दी दाग लगे हुए हिस्से पर सफेद सिरका डालना है और 5 मिनट तक उसे छोड़ देना है। 5 मिनट के बाद आपको उस पर नींबू का रस या फिर नमक डालकर रगड़ना है और फिर 10 मिनट तक उसे वैसे ही छोड़ देना है। आखिर में क्लीनिंग ब्रश से उसे रगड़कर साफ कर लेना है और साफ पानी से उस कपड़े को धोना है।

3. नमक (Salt)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

कपड़ों पर से जिद्दी दागों को मिटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आपको कपड़े पर दाग वाली जगह पर एक चम्मच नमक छिड़कना है और नींबू को आधा काटकर उसे दाग पर रब करना है। दाग के मिट जाने पर आपको कपड़े को साफ पानी से धो लेना है।

Get rid of Winter Cold : सर्दी की ठंड से छुटकारा : बिस्तर को गर्म रखने का अनोखा तरीका

4. बेकिंग सोडा (Baking soda)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

कपड़ों पर जिद्दी दाग लगने पर आप बेकिंग सोडा भी यूज कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले दाग लगे हुए कपड़े को पानी में भिगोकर रखना है। उसके बाद एक बर्तन में बेकिंग सोडा डालकर और उसमें 1 – 2 चम्मच नींबू का रस मिलना है। जब वह मिक्सचर अच्छे से तैयार हो जाए तो दाग लगे हुए हिस्से पर उस मिक्सचर को लगाकर 10 मिनट तक वैसे ही छोड़ देना है। उसके बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर उसे साफ करना है और साफ पानी से धो लेना है।

5. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और नेल पेंट रिमूवर का मिक्सचर (A mixture of hydrogen peroxide and nail paint remover)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

कपड़ों पर लगे दागों को मिटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नेलपेंट रिमूवर का मिक्सचर बनाना है। अब इस मिक्सचर को कपड़ों पर लगे दागों पर डाल देना है। कुछ देर के बाद आपको इसे साफ पानी से धो लेना है। इस मिक्सचर से कपड़ों पर किसी भी चीज से लगे दाग आसानी से मिट सकते हैं।

6. टूथपेस्ट (Toothpaste)

Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग

कपड़ों पर लगे दागों को मिटाने के लिए टूथपेस्ट भी एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आपको टूथपेस्ट को 5 मिनट तक कपड़ों पर लगे दाग वाले हिस्से पर लगाकर रखना है। उसके बाद आपको ब्रश की मदद से दाग वाले हिस्से पर रगड़ना है और फिर साफ पानी से धो लेना है। इससे कपड़ों पर से दाग आसानी से मिट जाएंगे।

निष्कर्ष : –

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और बहुत यूजफुल भी लगा होगा। आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने कपड़ों पर से जिद्दी दागों को आसानी से मिटा सकते हैं। ऐसे ही यूजफुल और अच्छे आर्टिकल्स के लिए फॉलो कीजिए। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment