Dry Skin Solution : –
Dry Skin : – सर्दि के मौसम में स्किन बहुत ड्राई हो जाती है और स्किन पर रिंकल्स भी नजर आते है। खासतौर पर स्किन बिल्कुल लूज दिखाई देती है। अगर आप स्किन के ड्राई होने से और लूज पड़ने से परेशान है तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ होम रेमेडीज जो आप ट्राई कर सकते है। नीचे दिए गए चार रेमेडीज में से आप किसी एक रेमेडी को ट्राई करे। ये रेमेडीज आपके स्किन को टाइट और फर्म करने के साथ ही नेचुरली मॉइश्चराइज भी करेंगे। तो चलिए आर्टिकल की शुरुवात करते है।
1. अंडा और शहद (Egg and Honey)
अंडे में albumin protein मौजूद होता है जो स्किन को टाइट करने में मदद करता है और ढीली होने से बचाता है। अगर आपकी स्किन ढीली पड़ गई है तो आप सप्ताह में दो बार एक व्हाइट एग को शहद में मिलाकर चेहरे और हाथ पैरों पर लगा सकते हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन टाइट होने के साथ-साथ फर्म भी होगी। इसी के साथ आपकी skin का रूखापन भी खत्म हो जाएगा।
2. खीरा और रोजमेरी ऑयल (Cucumber and Rosemary Oil)
अगर आपको अपने स्किन को नेचुरली टाइट करना है तो आप खीरा और रोजमेरी ऑयल का यूज भी कर सकते है। रोजमेरी essential oil की कुछ बूंदे खीरे के साथ मिलकर आप स्किन पर लगा सकते हैं। इसका रिजल्ट आपको जल्द ही देखने को मिलेगा। खीरे को छीलकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को मिला दीजिए। अब यह पेस्ट सप्ताह में एक दिन चेहरे के साथ अपने हाथ और पैरों पर लगाने से skin naturally tight होगी और moisturize रहेगी।
3. कॉफी और कोकोनट ऑयल (Coffee and Coconut Oi)
सर्दियों में कॉफी भी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। कॉफी को कोकोनट ऑयल में मिलाकर scrub बनाने से डेड स्किन तो हट ही जायेगी और उसके साथ-साथ स्किन moisturize भी दिखने लगेगी।
4. नारियल का तेल (Coconut Oil)
सर्दियों में कोकोनट ऑयल भी एक best home remedy है। इसके इस्तेमाल से आपकी skin टाइट होने के साथ-साथ आपके skin पर से रूखापन भी बिल्कुल गायब हो जाएगा। अगर आपके फेस की स्किन ज्यादा ऑयली नहीं है तो ही आप नारियल के तेल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपकी skin oily है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल आप अपने चेहरे के लिए बिल्कुल भी ना करें। ऑयली स्किन वाले लोग अगर नारियल का तेल अपने चेहरे पर लगाते हैं तो उनका चेहरा और ऑयली दिख सकता है।