Makeup tips –
Makeup की दुनिया बहुत ही रंगबिरंगी और रोमांचक होती है, लेकिन इसके साथ ही इसमें कुछ challenges भी होते हैं। मेकअप का उपयोग आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी सुंदरता को और अधिक निखारने के लिए किया जाता है लेकिन हम अक्सर इसे सही तरीके से नहीं कर पाते हैं और कुछ आम गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए मेकअप करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
हर महिला को मेकअप का सही तरीका जानना बहुत ही जरूरी है, ताकि वो अपना मेकअप खराब होने से बचा सके। इसलिए, हम इस आर्टिकल में आपको मेकअप करते समय महिलाओं द्वारा की जाने वाली आम गलतियों के बारे में बताएंगे, ताकि आप उनसे बच सकें और अपने मेकअप को और अधिक आकर्षक बना सकें।
Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार
1. ट्रेंड्स को आंख बंद करके फॉलो करना (Blindly following trends)
अक्सर महिलाएं ट्रेंड्स को आँख बंद करके फॉलो कर रहे हैं। कुछ ट्रेंड्स मजेदार हो सकते हैं, लेकिन वह हमारी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए अगर आप ट्रेंड फॉलोअर है, तो ऐसे ही ट्रेंड्स को फॉलो करें जो आपकी स्किन को मैच हो और सूट हो।
2. झूठी पलकों को यूज करना (Using false eyelashes)
झूठी पलकें आपके लूक को और भी ज्यादा बेहतर बना सकती है। लेकिन उन्हें गलत तरीके से यूज करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपकी आँखों के आकार के अनुसार उन्हें ट्रिम करें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। एक बेहतर ग्लू का इस्तेमाल करें और कुछ सेकंड के लिए उन्हें सूखने दे।
3. अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की जांच ना करना (Not checking your makeup products)
समय-समय पर अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का ऑडिट करें। जो प्रोडक्ट्स आप कभी यूज नहीं करते या जो प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो चुके है उन प्रोडक्ट्स से दूर रहे। सिर्फ ऐसे ही प्रोडक्ट्स का यूज करें जो आपकी स्किन को सूट होते है और आपकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
4. सेटिंग स्प्रे का यूज न करना (Not using setting spray)
अगर आपका मेकअप दोपहर तक पिघल जाता है तो सेटिंग स्प्रे के अलावा कोई प्रोडक्ट आपकी मदद नहीं कर सकता। Makeup को लंबे समय तक सेट करने और ताज़ा बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का यूज करें।
5. चेहरे पर प्रोडक्ट्स सूट ना होने के बाद भी उनका इस्तेमाल करना (Using products even if they do not suit your face)
बहुत सी महिलाएं यह आम गलती करते हैं कि जो प्रोडक्ट्स उनकी स्किन को सूट नहीं होते, उनका भी यूज करते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपका मेकअप बिगड़ सकता है और आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूट होते हैं सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स का यूज करें।
6. एक्सपायरी प्रोडक्ट्स को यूज करना (Using expired products)
Expired Products यूज करने से skin पर दाने या जलन हो सकती है। इसलिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की नियमित रूप से जांच करें और किसी भी makeup product को उसकी expiry date से पहले ही यूज करना बंद करें।
7. मेकअप करते समय गर्दन को इग्नोर करना (Ignoring the neck while doing makeup)
अगर आप अपनी जो लाइन तक ही मेकअप करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी मत करना। एक अच्छे लूक के लिए आपका मेकअप चेहरे से neck तक निर्बाध रूप से परिवर्तित होना जरूरी है।
8. अपने चेहरे के अनुसार मेकअप न करना (Not applying makeup according to your face)
हर चेहरे के आकार के लिए अलग-अलग मेकअप तकनीकों की आवश्यकता होती है। एक अच्छे लूक के लिए अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही मेकअप करें। मेकअप करने के लिए हाइलाइटर का यूज करें।
9. ज्यादा ब्लश लगाना (Applying too much blush)
ज्यादा ब्लश लगाने से मेकअप बिगड़ सकता है। इसीलिए थोड़ा मुस्कुराए और अपने गालों पर ब्लश लगाएं, ताकि मेकअप नेचुरल लगे। अपने मेकअप को बिगड़ने से बचाने के लिए अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
10. अपने मेकअप स्वच्छता को इग्नोर करना (Ignoring your makeup hygiene)
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स और गंदे ब्रश यूज करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। अपने मेकअप में अच्छी स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने ब्रशों को रेगुलरली साफ करें और गंदे प्रोडक्ट्स को चेंज करें।
कुछ टिप्स (Some tips for makeup) : –
• सही से ब्लेंड करना : – बहुत सी महिलाएं और लड़कियां मेकअप करते समय अच्छी तरह से ब्लेंड करना भूल जाती है और इसी वजह से उनका मेकअप बिगड़ जाता है। अपना मेकअप बिगड़ने से बचाने के लिए मेकअप को अच्छी तरह से ब्लेंड करें और इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा घिसे नहीं। ज्यादा घिसने से मेकअप खराब हो सकता है।
• लेयर पर लेयर नहीं लगाना : – एक बार मेकअप होने के बाद उसके ऊपर और लेयर नहीं लगाने चाहिए। इससे आपका मेकअप बिगड़ सकता है। मेकअप की ज्यादा लेयर लगाने की वजह से मेकअप में क्रैक पड़ सकते है।
• मॉइश्चराइजर का उपयोग जरूर करना : – बहुत सी महिलाएं सोचती है कि मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर का यूज करना जरूरी नहीं है। लेकिन यह गलत है। मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर लगाने से मेकअप अधिक सुंदर और अच्छी तरह से ब्लेंड होता है।