Ayodhya से पांच गुना बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर इस राज्य में बन रहा है

Written by Akshay

Published on:

Ayodhya से पांच गुना बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर इस राज्य में बन रहा है

अयोध्या Ayodhya

अयोध्या Ayodhya के राम मंदिर से भी 5 गुना बड़ा मंदिर इस राज्य मे बन रहा है

पूर्वी चंपारण (बिहार) – बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में वर्तमान में अयोध्या Ayodhya में निर्माणाधीन रामलला मंदिर से पांच गुना बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर होने जा रहा है।

इसका नाम है विराट रामायण मंदिर। यह मंदिर दिसंबर 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस विशाल रामायण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी बनाया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

विराट रामायण मंदिर की शुरुआत 2012 में मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के कैथवलिया में हुई थी। यह पटना के महावीर मंदिर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. जब भूमि पूजन हुआ तो तत्कालीन भाजपा विधायक सचिन्द्र सिंह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन जब राजनीतिक प्रभाव से मंदिर का काम बाधित होने लगा तो पूर्व के आईपीएस अधिकारी और महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल राजनीति से दूर हो गये.

50% डिस्काउंट?Smart TV यहा पर मिलेगी आपको 50% छूठ तो फिर मौका न चूकें, और पाएं ब्रांडेड स्मार्ट टीवी

अयोध्या Ayodhya के राम मंदिर से भी 5 गुना बड़ा मंदिर इस राज्य मे बन रहा है

Ayodhya से पांच गुना बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर इस राज्य में बन रहा है

ऐसा होगा विराट रामायण मंदिर…
कुल क्षेत्रफल 200 एकड़
मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्ग फीट है
सबसे ऊँची चोटी 270 फीट है
प्लेटफार्म की ऊंचाई 198 फीट
चारों चोटियों की ऊंचाई 180 फीट है
मंदिर की लंबाई 1080 फीट है
मंदिर की चौड़ाई 540 फीट है

Leave a Comment