WhatsApp New Update : –
WhatsApp पर जल्द ही नए अपडेट आएंगे। इससे यूजर्स का अनुभव और बेहतर होगा। हाल ही में कंपनी ने view once mode में screenshot को ब्लॉक करने से लेकर ग्रुप कॉल में 31 participants को जोड़ने तक कई फीचर्स रोलआउट किए हैं।
अब यह कंपनी जल्द ही एक और नया फीचर लॉन्च करने जा रही है, जो ऐप में वीडियो playback पर ज्यादा कंट्रोल देगा। यह नया फीचर whatsapp यूजर्स को यूट्यूब के playback control जैसे revind और fast forward प्रदान करेगा।
WABetaInfo के अनुसार, नए वीडियो प्लेबैक नियंत्रण users को 10 सेकंड revind और fast forward करने की अनुमति देंगे। इसके बटन बिल्कुल YouTube की तरह दिखेंगे। वीडियो प्लेबैक नियंत्रण वर्तमान में केवल whatsapp beta testers (android 2.23.24) के लिए उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Smartphone Alert : क्यों नहीं चार्ज करना चाहिए 100% फोन, जानें असली वजह
‘वीडियो प्लेबैक कंट्रोल’ इस फीचर के अलावा whatsapp एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है। ये फीचर प्राइवेसी आधारित वैकल्पिक प्रोफाइल है। यह फीचर प्रोफ़ाइल फ़ोटो आदि को छिपा देता है। इसमें व्हाट्सएप यूजर्स non-contact contacts के लिए अपना अलग फोटो या नाम सेट कर सकते है।
WABetaInfo के मुताबिक, alternative profile feature को यूजर्स की profile photo privacy settings में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह फिचर users को अपने splash contact के लिए एक अलग profile photo और नाम सेट करने की अनुमति देगा। वहीं, यूजर की Primary Profile Information दूसरों से छुपी रहेगी। इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है।
Whatsapp पर वैकल्पिक प्रोफाइल कैसे बनाएं ? (How to create an alternative profile on whatsapp ?)
• इसके लिए सबसे पहले whatsapp खोलिए।
• इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाए और फिर प्राइवेसी में जाकर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
• उसके बाद माय कांटेक्ट पर क्लिक करें। इसे वही लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकेंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट में है।
• इसके बाद एक वैकल्पिक प्रोफ़ाइल बनाइए। अब इसमें अलग नाम और फोटो लगाइए।
• इसमें आप यह चुन सकेंगे कि आपके whatsapp profile को कौन देख सकेगा।