WhatsApp Account deleted permanently :
WhatsApp Account deleted permanently : टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है की हर एक काम अब टेक्नोलॉजी के बिना संभव नहीं है। इसमें अगर सोशल मीडिया ॲप व्हाट्सएप की बात करें तो यह सबसे लोकप्रिय ॲप बन चुका है। व्हाट्सएप एक ऐसा ॲप है जो हर कोई इस्तेमाल करता है। इस देश में ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसे व्हाट्सएप पता नहीं है। व्हाट्सएप पर चैटिंग, वीडियो कॉल और वॉइस कॉल तो किया जा सकता है लेकिन लॉकडाउन में बच्चों के होमवर्क तक व्हाट्सएप पर भेज दिए जाते थे।
लेकिन अब ऐसा कुछ हुआ है जिस वजह से व्हाट्सएप ने 71 लाख भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिए हैं। इसका मतलब जिन भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट बंद किए गए हैं वह अब इस मैसेजिंग ॲप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इन 71 लाखों में से कुछ अकाउंट्स साइबर फ्रॉड है और कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने व्हाट्सएप के नियमों का पालन नहीं किया है। इसीलिए इन यूजर्स के अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं।
Amazing WhatsApp Feature : अब कुछ ही सेकंड्स में देखे व्हाट्सएप पर किसी भी तारीख का मैसेज
व्हाट्सएप ने अपना मासिक अहवाल जारी किया है जिसमें Meta के मैसेजिंग ॲप व्हाट्सएप ने करीब 71 लाख भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट्स 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक तैयार किए गए हैं। कंपनी ने यह बताया है कि इन अकाउंट्स ने व्हाट्सएप का दुर्व्यवहार किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि व्हाट्सएप के नियमों का पालन न करने से ऐसे व्हाट्सएप अकाउंट्स बंद कर दिए जाएंगे।
व्हाट्सएप एडवांस लर्निंग मशीन के जरिए व्हाट्सएप ने 71,82,000 व्हाट्सएप अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह सारे अकाउंट्स 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक बंद कर दिए हैं। कंपनी के पास एक एडवांस मशीन है जिससे व्हाट्सएप का उपयोग और डाटा एनालाइज किया जाता है। इस द्वारा साइबर फ्रॉड अकाउंट्स को पहचाना जाता है। इस तरह से आज तक कंपनी ने लाखों व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर दिया है।