Amazing WhatsApp Feature : अब कुछ ही सेकंड्स में देखे व्हाट्सएप पर किसी भी तारीख का मैसेज

Written by Apurva

Updated on:

Amazing WhatsApp Feature :

Amazing WhatsApp Feature : आजकल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई व्हाट्सएप का यूज करता है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए हरबार कुछ न कुछ नया फीचर लॉन्च करता है। इस बार भी व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो बहुत ही कमाल का है।

इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अब तारीख से ही फोटोज़, विडियोज और मेसेजेस को डिलीट कर पाएंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे की ये नया फीचर कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे है।

कई बार अगर हमें व्हाट्सएप पर कोई फोटो, वीडियो या मैसेज सर्च करना हो तो हम उसे सर्च करने के लिए स्क्रोल करते रहते हैं। इस स्क्रोलिंग में हमारा बहुत समय चला जाता है। इस सर्च करने में टाइम तो निकल ही जाता है, लेकिन स्टोरेज ज्यादा होने के कारण वो मैसेज डिलीट भी होता है। लेकिन अब टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप में इसके लिए एक नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसका नाम सर्च बाय डेट (Search By Date) है। यह फीचर सबसे पहले मैक डेस्कटॉप, व्हाट्सएप वेब और आईओएस में लागू होता है। लेकिन अब इसका फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को भी होगा।

Bank Account Safety : इस कॉल से रहे सावधान वरना ; आप खुद ही कर लेंगे हजारों का नुकसान !

इस फीचर को कैसे यूज करें।

इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपके व्हाट्सएप में पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में जाएं।

अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने से आपको Calender ऐसा icon दिखाई देगा।

यहां पर Calender icon सेलेक्ट करने पर आपको जिस तारीख का फोटो, वीडियो या मैसेज चाहिए वह तारीख डाल दें। आपको वह तुरंत मिल जाएगा।

ग्रुप का विशिष्ट फोटो चुनने के लिए क्या करें ?

सबसे पहले किसी भी चॅट पर क्लिक करें।

उसके बाद उस चॅट के नेम डिस्प्ले बार पर क्लिक करें।

थोड़ा स्क्रोल करके Media, Links and Docs पर क्लिक करें।

Amazing WhatsApp Feature : यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि व्हाट्सएप में यूजर्स का टाइम बचाने के लिए इस नए फीचर सर्च बाय डेट (Search By Date) को लांच किया है। साथ ही, इस फीचर के माध्यम से आपको जिस तारीख का वीडियो, मैसेज या फोटो देखना है उसी तारीख को एंटर करें। व्हाट्सएप यूजर्स को इस नए फीचर का बहुत फायदा होने वाला है। इसी के साथ इस फीचर के माध्यम से यूजर्स किसी भी तारीख के मैसेज, फोटो या वीडियो को बहुत कम समय में सर्च कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment