Whatsapp new feature launch : (Record whatsapp calls)
Record Whatsapp calls : ऐसा कोई भी नहीं है जिसके मोबाइल में व्हाट्सएप ना हो। आजकल हर किसी के मोबाइल में व्हाट्सएप होता है और दुनिया में कई सारे लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। चैटिंग, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है।
कई लोगों को पता नहीं है लेकिन व्हाट्सएप कॉल भी रिकॉर्ड किया जा सकते हैं। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से call recorder cube ACR एप को डाउनलोड करें। इसके बाद व्हाट्सएप एप में जाकर किसी को कॉल कीजिए और आपको वहां cube call का विजेट दिखाई देगा। अगर ना दिखाई दे तो cube call एप ओपन कीजिए और force voip call ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए। इसके बाद ये एप आपका कॉल रिकॉर्ड करेगा। ऑडियो फाइल आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में सेव हो जायेगी।
अगर आपके पास iphone है तो आपको Quicktime app डाउनलोड करना होगा। अब मॅक को इस एप से कनेक्ट करें और ओपन करें। इसके बाद फाइल में जाकर new audio recording का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
व्हाट्सएप कॉल करने के बाद यूजर आईकॉन पर क्लिक करें। जिस व्यक्ति का कॉल आपको रिकॉर्ड करना है उस व्यक्ति को कॉल करें। आपका कॉल रिकॉर्ड हो जाएगा। इसकी ऑडियो फाइल मॅक में सेव हो जाएगी।
किसी के फोन कॉल को रिकॉर्ड करना कानून के खिलाफ भी हो सकता है। किसी के कॉल को रिकॉर्ड करने से पहले अपने राज्य के नियमों की जांच करें।