बिजली कैसे बचाएं ? (Save your electricity)
Save your electricity : गर्मी के दिन शुरू होते ही फैन की स्पीड बढ़ाई जाती है। घर में दिनभर पंखा चालू रहता है। दिन रात पंखा चालू रहने पर फैन पर धूल चढ़ जाती है और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।
कई लोगों को ऐसा लगता है कि पंखे की स्पीड कम रखने से बिजली का बिल कम आता है। इसीलिए लोग 5 की जगह 4 नंबर पर फैन शुरू रखते हैं। लेकिन क्या यह सच है ? ऐसा करने से क्या बिजली का बिल कम आता है या बढ़ जाता है ? या उतना ही रहता है ?

फैन की स्पीड कम रखने से क्या बिजली के बिल पर फर्क पड़ता है ?
फैन की स्पीड कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में अनेक प्रकार के, अनेक डिजाइन के फैन मिल जाते हैं। लेकिन रेगुलेटर सिर्फ 2 प्रकार के ही आते हैं। एक रेगुलेटर जो पंखे की गति के साथ-साथ उसकी बिजली को भी नियंत्रित करता है। यानी पंखे की स्पीड कम करने से बिजली का बिल भी कम आता है। तो, दूसरा रेगुलेटर बिजली नहीं बचाता है। इसमें पंखे की स्पीड कम करें या ज्यादा, बिजली का बिल उतना ही आएगा।
Home Appliances : रिमोट से बंद करने के बाद क्या मेन स्विच चालू है ? तो खपत होती है बिजली

Electronic Regulator (Save your electricity with this)
Electronic regulator बिलकुल खास है। यह रेगुलेटर ज्यादा बिजली इस्तेमाल नहीं करता है। यह रेगुलेटर बिजली का लिमिटेड उपयोग करता है। लेकिन इस रेगुलेटर की साइज नॉर्मल रेगुलेटर से ज्यादा होती है। यह रेगुलेटर नॉर्मल रेगुलेटर से थोड़ा महंगा होता है। लेकिन इसके इस्तेमाल से बिजली की बचत होती है और बिजली का बिल भी कम आता है।

इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर कहां खरीदा जा सकता है ?
ओपन मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर खरीदा जा सकता है। अगर ओपन मार्केट मे रेगुलेटर ना मिले, तो e-commerce platform पर सर्च करके भी इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर खरीदा जा सकता है। यह इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर ज्यादा समय तक यूज किया जा सकता है और साथ ही यह बिजली भी बचाता है।