Cyber Crime :
Cyber Crime : डिजिटल युग के कारण दुनिया जितनी आसान हो गई है उतनी ही समस्याओं का सामना हमें करना पड़ता है। ऑनलाइन यूजर्स को cyber crime से सुरक्षित रहना जरूरी है।
साइबर अपराधी हमेशा इंटरनेट यूजर्स का डेटा हैक करने के लिए कई तरीके ढूंढते रहते हैं। साइबर अपराधियों ने एक ऐसा भी तरीका ढूंढ लिया है जिससे वह किसी का भी गूगल अकाउंट बिना पासवर्ड के ही हैक कर सकते हैं। अब अगर यूजर्स ने अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट भी कर दिया तब भी हैकर्स यूजर्स के गूगल अकाउंट को हैक कर सकते है।
किसका भी गूगल अकाउंट कैसे यूज कर सकते है ?
यह किसी भी यूजर के लिए एक बड़ी समस्या है, क्योंकि आज की इस युग में ज्यादातर लोग अपना महत्वपूर्ण डेटा और पासवर्ड अपने गूगल अकाउंट में सेव करते हैं। अगर ऐसे में हैकर्स लोगों के गूगल अकाउंट को बिना पासवर्ड के हैक करके यूज करना शुरु कर देंगे तो पूरी दुनिया की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। The Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक ने Cyber Crime के इस नए तरीके का विश्लेषण किया है। यह मुद्दा पहली बार अक्टूबर 2023 में सामने आया था, जब एक hacker ने Telegram Channel पर इसके बारे में पोस्ट किया था।
Internet Data : क्या जल्दी खत्म होता है इंटरनेट डेटा ? Internet Data बचाने के लिए करें ये सेटिंग्स
क्या कहा गूगल ने ?
इसके अलावा, Google कुकीज की मदद से यूजर्स के पासवर्ड को सेव करके रखता है, ताकि अगली बार login करते समय उन्हें पासवर्ड को enter ना करना पड़े। लेकिन हैकर्स ने Two-factor authentication को बायपास करने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि Cyber Crime के इस नए तरीके से हैकर्स Google अकाउंट का पासवर्ड reset होने के बाद भी यूजर्स के Google अकाउंट का यूज कर पाएंगे। यह रिपोर्ट Cyber world और Google की technical weakness से पैदा होने वाले बड़े खतरे के बारे में एक चेतावनी है।