WhatsApp Feature :
WhatsApp Feature : व्हाट्सएप पर एक नया फीचर आया है जिससे आपको भेजा गया वॉइस नोट आप सिर्फ एक ही बार सुन सकते है। अगर आप उस वॉइस नोट को एक बार सुन लेते हैं, तो आप उस वॉइस नोट को दोबारा नहीं सुन सकते है। यह फीचर आपको तब काम आ सकता है जब आप किसी को कुछ प्राइवेट या पर्सनल जानकारी शेयर करना चाहते हैं, या आप नहीं चाहते हैं कि आपने जिनको वॉइस नोट भेजा है वह बार-बार उस वॉइस नोट को सुने।
इस व्हाट्सएप फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। एक बार व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद जब आप किसी को वॉइस नोट भेजते हैं तो आपको एक नया व्यू वन्स आइकॉन दिखाई देगा। इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको वॉइस नोट को एक बार सुनने के लिए सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
WhatsApp voice note को view once में कैसे भेजें
• सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें और आप जिस व्यक्ति को वॉइस नोट भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का चैट ओपन करें।
• आपका वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन बटन पर क्लिक करें और अपना वॉइस रिकॉर्ड करें।
• वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के बाद वॉइस नोट भेजने से पहले view once आइकॉन पर क्लिक करें।
• जब वह आइकॉन हरा हो जाता है, तो आपका वॉइस नोट view once मोड में होता है।
• अब वॉइस नोट भेजने के लिए send बटन पर क्लिक करें।
जब दूसरा व्यक्ति एक बार उस वॉइस नोट को सुन लेता है, तो यह वॉइस नोट गायब हो जाएगा। जिस व्यक्ति को वॉइस नोट भेजा गया है वह उसे दोबारा नहीं सुन पाएगा।
View Once में ध्वनि संदेश कब भेजें ?
• जब आप किसी को personal या private बातें शेयर करना चाहते हैं, तब आप view once मोड का उपयोग कर सकते हैं।
• जब आप किसी को sensitive जानकारी शेयर करना चाहते हैं, तब आप इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
• जब आप नहीं चाहते कि आपने जिनको वॉइस नोट भेजा है वह आपके वॉइस नोट को बार-बार सुने।
व्हाट्सएप में पहले ही फोटो, वीडियो और मीडिया फाइल्स भेजने के लिए view once मोड की सुविधा उपलब्ध करा दी है।