12th Fail : कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई Movie ’12th फेल’ के 7 dialogues जो आपका दिल छू लेंगे

Written by Apurva

Updated on:

’12th Fail’ Movie :

12th Fail : कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई मूवी ’12th Fail’ काफी ज्यादा हिट रही है। आप सभी ने वह मूवी जरूर देखी होगी। इस मूवी से सभी UPSC aspirants को motivation मिलेगा। इस मूवी में कुछ ऐसे dialogues है जो आपका दिल छू लेंगे।

“IAS बनना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात यह है कि जिस कुर्सी पर आप बैठेंगे, उससे आपकी इज्जत ना हो, बल्की आपसे उस कुर्सी की इज्जत बड़े।”

यह dialogue Vikas Divyakirti sir ने क्लास में पढ़ाते वक्त कहां है।

“आपको देखा तो लगा किसी सही इंसान के हाथ में ताकत हो तो बात अलग है।”

यह dialogue मनोज कुमार शर्मा ने एक DSP ऑफिसर से कहा है।

“जिस दिन हम में से किसी एक का भी जीत होता है, तो हिंदुस्तानी के करोड़ों भेड़ बकरी का जीत होता है।”

यह dialogue गौरी भैया ने सारे UPSC aspirants से कहा है।

“जिसके पास पावर है वह पावर कभी छोड़ना ही नहीं चाहता।”

यह dialogue मनोज कुमार शर्मा ने अपने UPSC interview में कहा था।

“झूठी बातें इतनी सच्चाई से बोलते हो तुम, टीवी पर रिपोर्टर बन जाओ ना।”

यह dialogue श्रद्धा जोशी ने मनोज कुमार शर्मा के दोस्त प्रीतम पांडे से कहा है।

WhatsApp Feature : व्हाट्सएप का एक और नया फीचर, अब ईमेल से भी कीजिए लॉगिन

“पापा कहते हैं, बाहर के अंधेरे से नहीं अंदर के अंधेरे से डरो।”

यह dialogue Manoj Kumar Sharma ने Shraddha Joshi से कहा है, जब वह उसे आटा चक्की में मिलने आती है।”

Restart : यह एक ऐसा शब्द है जो फिप्म की पूरी भावना का सार प्रस्तुत करता है। यह शब्द पूरे फिल्म में गौरी भैया की UPSC journey के संदर्भ में कहा गया है। यह शब्द ध्रूढ़ संकल्पना और इच्छा शक्ति का चैंपियन बन जाता है जिसके बारे में यह फिल्म बात करती है।”

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment