BAJAJ CHETAK
अपने पुराने स्कूटर से अलग, Bajaj Chetak का इलेक्ट्रिक अवतार मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स के साथ आया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का मुकाबला इंडियन मार्केट में Ather 450 और Okinawa Praise से है। तो आइए जानते हैं कि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की खास बातें।
Bajaj Auto ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak पेश करने के साथ ही स्कूटर सेगमेंट में वापसी की है। साथ ही, बजाज ने 14 साल बाद अपने पॉप्युलर ‘चेतक’ स्कूटर को रिवाइव किया है। पुराने स्कूटर से अलग, चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार मॉडर्न डिजाइन और फीचर्स के साथ आया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का मुकाबला इंडियन मार्केट में Ather 450 और Okinawa Praise से है। तो आइए जानते हैं कि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की खास बातें।
Bajaj Chetak रेंज, बैटरी और पावरट्रेन
Bajaj के इलेक्ट्रिक चेतक में इको (Eco) और स्पोर्ट (Sport) दो अलग-अलग राइडिंग मोड होंगे। सिंगल चार्ज में इको मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 95 किलोमीटर होगी, जबकि स्पोर्ट मोड में इसकी रेंज 85 किलोमीटर होगी। ई-स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और इंटेलीजेंट ब्रेकिंग मैनेजमेंट सिस्टम (IBMS) होगा, जो कि बैटरी के चार्ज और डिस्चार्ज को कंट्रोल करने में मदद करेगा। इलेक्ट्रिक बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक मोटर को लेकर अभी डीटेल्स नहीं आए हैं। लेकिन, इस स्कूटर में IP67 रेटेड (वॉटर और डस्ट प्रूफ) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। बैटरी को हाउसहोल्ड 5-15 Amp इलेक्ट्रिक आउटलेट का इस्तेमाल करते हुए चार्ज किया जा सकेगा।
Bajaj Chetak कीमत और उपलब्धता
Bajaj के इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में इसकी सेल पुणे और बेंगलुरु में होगी। इस स्कूटर की सेल जनवरी 2020 के बाद शुरू होगी। इलेक्ट्रिक चेतक को बजाज की प्रो-बाइकिंग प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये (ऑन-रोड) के करीब हो सकती है।
फुल चार्ज में धुमशान! Tata Nexon EV 465 किमी चलेगी
Bajaj Chetak स्टायलिंग और कलर ऑप्शन
इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर में राउंड-शेप वाला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि स्कूटर चलाने वाले को कई इंफॉर्मेशन देता है। स्कूटर में की-लेस इग्निशन है और यह ऐप के जरिए फुली कनेक्टेड होगा। स्कूटर के फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है। स्कूटर का रियर प्रोफाइल अट्रैक्टिव दिखता है, इसमें स्पिल्ट-स्टाइल वाले LED टेललैंप और साइड-टर्न इंडीकेटर्स को बहुत ही शानदार तरीके से पोजिशन किया गया है। स्कूटर ब्लू, रेड, व्हाइट, सिल्वर, बीज और ब्लैक इन 6 कलर ऑप्शन में मिलेगा।
Bajaj Chetak सस्पेंशन, ब्रेक और वीइल्स
जहां तक सस्पेंशन की बात है तो इलेक्ट्रिक चेतक के फ्रंट में सिंगल-साइडेड टेलिस्कोपिक सेटअप दिया गया है। वहीं, रियर में सिंगल-साइडेड स्प्रिंग सेटअप दिया गया है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, राइडर की सेफ्टी के लिए स्कूटर में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर CBS दिया गया है। स्कूटर में 12 इंच के एलॉय वीइल्स दिए गए हैं।
लोडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्विचगियर
Bajaj Chetak के इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कॉल, मेसेज नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नोटिफिकेशन जैसी कुछ इंपोर्टेंट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले करेगा। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैटरी रेंज, स्पीड, सर्विस-ड्यू इंडीकेटर और क्लॉक जैसे इंफॉर्मेशन भी डिस्प्ले करेगा।