Bank Account Safety :
Bank account : बहुत लोग अपना मोबाइल फोन चोरी हो जाने पर या फिर खो जाने पर बहुत घबरा जाते हैं और कुछ चीजों पर नजरअंदाज कर देते हैं। इस स्थिति में चिंता करने के बजाय अपने दिमाग का इस्तेमाल करने पर आपका फोन आपको मिल जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका फोन चोरी हो जाने पर यह को जाने पर आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए।
आजकल हमारे सारे काम फोन पर ही होते हैं चाहे वह bank account हो, online transactions हो या personal data. ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो यह सब खतरे में है।
WhatsApp Feature : व्हाट्सएप का एक और नया फीचर, अब ईमेल से भी कीजिए लॉगिन
अगर आपका फोन गलत हाथों में पड़ जाता है और कोई इसके साथ कुछ invalid करता है, तो आपको दोषी ठहराया जा सकता है और ऐसे मामलों में आपको जेल भी हो सकती है।
Sim Card को ब्लॉक कीजिए
अगर आपका फोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो सबसे पहले आपको अपना सिम ब्लॉक कर देना चाहिए। अन्यथा आपके मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसीलिए फोन खोने पर या चोरी हो जाने पर आपको Telecom Operator को कॉल करना होगा और अपना Sim Card ब्लॉक कराना होगा। ऐसा करने से चोर आपके banking और personal statement तक नहीं पहुंच सकता।
Debit Card, Credit Card और अन्य कई चीज़े आपके नंबर से जुड़ी होती है। अगर आपने जल्द से जल्द आपके सिम कार्ड को ब्लॉक नहीं कराया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
मोबाइल वॉलेट एक्सेस को डिसेबल कर दे
आपका फोन हाथ में आते ही cyber fraudster आपका खाता आसानी से खाली कर सकते हैं। PhonePe और Paytm जैसे कई मोबाइल वॉलेट है। इसीलिए फोन खो जाने पर या चोरी हो जाने पर सिम कार्ड को ब्लॉक कराने के साथ-साथ mobile wallet का access भी disable करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
CIER portal पर जाएं
इस प्लेटफार्म पर जिन लोगों का फोन चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है उनके मोबाइल को ‘Central Equipment Identity Register (CEIR)’ is पोर्टल के जरीए ब्लॉक किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने फोन को track भी कर सकते हैं। आपको इस पोर्टल पर अपना IMEI नंबर, FIR नंबर, मोबाइल नंबर, जैसी जानकारी भरनी होगी और फिर आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।