WhatsApp Privacy Settings : व्हाट्सएप की यह तीन प्राइवेसी सैटिंग्स आपकी सुरक्षा को चार गुना बढ़ा देगा

Written by Advik

Updated on:

WhatsApp Privacy Settings :

WhatsApp Privacy Settings : अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपने एप पर यह तीन सेटिंग्स चालू करने चाहिए। अगर आपने यह सेटिंग्स चालू किए तो आप स्कैम जैसे परेशानियों में नहीं फसेंगे। कई लोगों को इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर अननोन नंबर से कॉल आते हैं जिस वजह से आप ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

अगर आपका IP address लीक है तो आपका लोकेशन आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। इसके अलावा आपको और भी परेशानियां हो सकती है। आपके साथ ऐसा ना हो इसीलिए आपको अपने फोन में यह तीन सेटिंग्स जरूर शुरू करनी चाहिए जिस वजह से आपकी परेशानी दूर हो।

IP address

आप अपने व्हाट्सएप के सेटिंग्स में जाकर अपना आईपी एड्रेस हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Settings ऑप्शन में जाना होगा।

इसके बाद Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें और इसमें IP address के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपको IP address का ऑप्शन ढूंढने पर ना मिले तो आप ऊपर दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करके search भी कर सकते हैं।

इसके बाद आपके कॉल पर IP address हाइड हो जाएगा।

अज्ञात कॉल को शांत करें (Silence Unknown Calls) : –

Unknown calls से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp Settings में जाना होगा।

इसके बाद Privacy में जाकर Calls ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां Silence Unknown Callers को बंद करें।

इसके बाद आपको हर किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना ब्लॉक किए आपको अनचाहे नंबरों से छुटकारा मिल जाएगा।

Smartphone Settings : आपका मोबाइल सुन रहा है आपकी पर्सनल बातें, जो हो सकती हैं लीक! तुरंत OFF कर दें ये स्मार्टफोन सेटिंग

Privacy जांच करें

इस तरह प्राइवेसी चेकअप फीचर उसे करें इसके लिए WhatsApp Settings में जाकर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करने के बाद Privacy Menu के टॉप पर Start Checkup के ऑप्शन के साथ एक Pop Up Banner दिखाई देगा।

Start Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई Privacy Control के ऑप्शंस मिलेंगे।

इस फीचर का आपको होगा फायदा

इस फीचर से आप खुद चुन सकते हैं कि कौन आपसे contact कर सकता है। इसी के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि कौन आपको WhatsApp Group में add कर सकता है और आप unknown calls को mute कर सकते हैं। इसी के साथ आप अपनी Blocked Contact List को भी मैनेज कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment