New Feature : WhatsApp ने लॉन्च किया शानदार Privacy Feature, अब फोन नंबर के बिना भी चैट कर सकते हैं

Written by Apurva

Updated on:

WhatsApp New Feature :

New Feature : WhatsApp एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है अब व्हाट्सएप एक जबरदस्त प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। यह नया फीचर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय आपकी सुरक्षा बढ़ा देगा।

व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति से अपना मोबाइल नंबर दिए बिना ही चैट कर सकते हैं व्हाट्सएप का यह नया फीचर इस बनाए रखने में भी काफी मदद करेगा।

सुरक्षा के लिए WhatsApp का नया फीचर (WhatsApp’s new feature for security)

दुनिया भर में व्हाट्सएप के एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की privacy और security का ख्याल रखता है। अब कंपनी privacy और connectivity से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च करने जा रही है। इससे यूजर्स को किसी के साथ चैट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप यूजर्स अब अपना मोबाइल नंबर शेयर किए बिना ही किसी से भी चैट कर सकते हैं।

जल्द ही लॉन्च होगा whatsapp का नया फीचर (New feature of WhatsApp will be launched soon)

व्हाट्सएप एक और नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर को यूज करके यूजर्स अपना फोन नंबर शेयर करने के बजाय यूजरनेम का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते हैं। इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है। यूजर्स की सुरक्षा और privacy को बढ़ाने के कारण व्हाट्सएप यह नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है।

Smartphone Trick : साइलेंट मोड पर अपना स्मार्टफोन कैसे ढूंढें ? यह आसान ट्रिक अपनाएं

दुनिया भर में दो अरब से अधिक व्हाट्सएप यूजर्स (More than two billion WhatsApp users worldwide)

WhatsApp अब instant messeging और video calling के लिए एक बड़ा और फेमस platform बन गया है। दुनियाभर में 2 billion से अधिक लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए कंपनी यूजर्स का अनुभव बढ़ाने के लिए कंपनी नए-नए updates लाती रहती है। अब Meta company व्हाट्सएप के एक बड़े फीचर पर काम कर रही है।

WhatsApp का नया यूजरनेम फीचर (Whatsapp’s New Username Feature)

व्हाट्सएप फिलहाल ‘Username’ इस नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके साथ ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एक नया search bar भी मिलेगा जिसके जरिए लोग बिना मोबाइल नंबर के अपने username से दूसरे लोगों को खोज सकेंगे। इसका मतलब साफ है कि लोगों को जल्द ही व्हाट्सएप पर एक नई username I’d मिलेगी।

Usename feature शुरू होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर किसीके साथ शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही सबसे बड़ा फायदा होगा। इस फीचर की मदद से आप अपना मोबाइल नंबर exchange किए बिना ही आसानी से किसी से भी contact कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment