Oily Skin Solution : –
Oily skin : क्या आपकी स्किन ऑयली है ? क्या आप अपनी oily skin से परेशान है ? तो इन सर्दियों में आपको अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करने के बारे में थोड़ा जरूर सोचना चाहिए। ऑयली स्किन की दिक्कत यह है कि स्क्रीन पर त्वचा के पोर्स लगातार ऑयल प्रोड्यूस करते हैं और गंदगी के कॉन्टैक्ट में आकर स्किन को प्रभावित करते हैं। इस ऑइली स्किन की वजह से एक्ने और अनेक समस्या बढ़ती है और फिर इस वजह से चेहरे पर डलनेस आ सकती है।
इस article को पढ़ने के बाद आपकी समस्या बिल्कुल हल हो जाएगी। बस इन चीजों को अपने चेहरे पर यूज ना करे और आपकी स्किन ऑइली बिल्कुल भी नहीं लगेगी।
Oily Skin पर क्या यूज नहीं करना चाहिए : –
1. नारियल का तेल (Coconut Oil)
ऑयली स्किन वालों को अपने चेहरे पर नारियल का तेल बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। लोग अक्सर नारियल का तेल रात के समय चेहरे पर लगाकर सो जाते हैं। लेकिन जिनकी स्किन ऑयली है उनकी स्किन को यह नारियल का तेल जरूरत से ज्यादा ऑयली बना देता है। नारियल के तेल में अधिक मात्रा में सैचुरेटेड फैट्स होते हैं और इस तेल को फेस पर लगाने से फेस के पोर्स गंदगी से भर जाते हैं और स्किन बोहोत ही ज्यादा चिपचिपी हो जाती है। इसी के साथ स्किन पर फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता हैं। जिन लोगों की स्किन पर पहले से ही Blackheads और Whiteheads है उन्हें नारियल के तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
2. फेस ऑयल (Face Oil)
लोग आंख बंद करके और skin specialist से बिना पूछे अपने चेहरे पर तेल लगाने लगते हैं। जैसे नारियल का तेल लगाना। नारियल तेल या फिर कोई भी तेल oily skin वालों को नहीं लगना चाहिए क्योंकि तेल के कण बहुत ज्यादा मोटे होते हैं और वह skin pores ब्लॉक कर देते हैं। इसलिए oily skin को तेल से बचना चाहिए।
3. पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly)
Oily skin वालों को petroleum jelly का यूज नहीं करना चाहिए। पेट्रोलियम जेली के बजाए आप जेल बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किन को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा और आपकी स्किन और ऑयली बनने से बचेगी।
Get rid of stubborn stains : जिद्दी दागों से मुक्ति : जानिए कैसे मिटाएं कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग
4. हार्ड स्क्रब (Hard Scrub)
ऑयली स्किन वालों को अपने चेहरे के लिए hard scrub का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हार्ड स्क्रब चेहरे को और नुकसान पहुंचा सकता है। यह स्किन पोर्स को खोल देता है जिससे स्किन और तेल produce करती है और इसी वजह से ऑयली स्किन और ऑयली बन जाती है। तो इसीलिए जिन लोगों की स्किन ऑयली है उनको अपनी स्किन के लिए soft scrub का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे स्किन को नुकसान न हो।
5. मलाई (Cream)
मलाई दूध से बनी होती है जिसमें lactic acid होता है जो हमारी स्किन को और चिकना बना देता है। ऑयली स्किन पर मलाई लगाने से आपकी स्किन उस हद तक hydrate हो सकती है जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। मलाई के बजाय आप दूध भी यूज कर सकते हैं। दूध मलाई से एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
6. थिक मॉइश्चराइजर (Thick Moisturizer)
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप थिक मॉइश्चराइजर यानी बेहद मोटे और चिपचिपे moisturizer के इस्तेमाल से बचें। क्योंकि थिक मॉइश्चराइजर आपकी स्किन में रह जाता है और इससे आपके स्किन पर oil glands और ऑयल प्रोड्यूस करने लगते है, जिससे आपकी स्किन की समस्याएं और बढ़ सकती है। तो अगर आपकी स्किन ऑयली है तो petroleum jelly और mineral oil लगाने से बचें।
तो ये है सारी चीज़े जो आपको ignore करनी है अगर आपकी skin oily है। ये सारी चीज़े ignore करने से आप अपनी स्किन को खराब होने से बचा सकते है।