आखिर कार के टायर में क्यों भरी जाती है नाइट्रोजन ,यहां जाने इसका बड़ा कारण

Written by Akshay

Updated on:

कार या बाइक अच्छी तरह से चले इसलिए उसके टायरों में हवा का प्रेशर ठीक रहना जरूरी है। टायर में प्रेशर को मेंटेन करने के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन उसमें भरी जाने वाली हवा के बारे में ज्यादातर लोग ध्यान देते नहीं देते।

आखिर कार के टायर में क्यों भरी जाती है नाइट्रोजन ,यहां जाने इसका बड़ा कारण

आमतौर पर जब आप मैकेनिक के पास पास हवा भरवाने जाते हैं तो वह उसमें साधारण हवा भर देता है। जबकि कुछ मैकेनिक टायरों में नाइट्रोजन कैसे बढ़ाते हैं। दरअसल टायर में नाइट्रोजन भरवाने के अलग ही फायदे हैं। इससे पहले कि हम कार के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरवाने के फायदों के बारे में जाने। आपको यह समझना होगा कि नाइट्रोजन में किस प्रकार के गुण होते हैं। सरल शब्दों में कहे तो नाइट्रोजन एक गैर विषैली , गैर ज्वलनशील ,स्वादहीन ,गंधहीन और रंगहीन अक्रिय गैस है और यह धरती के वायुमंडल का लगभग 78% हिस्सा बनाती है तो बताते हैं कि आपको इसके क्या फायदे हैं।

तापमान को रखता है कम

आखिर कार के टायर में क्यों भरी जाती है नाइट्रोजन ,यहां जाने इसका बड़ा कारण

नाइट्रोजन टायर के अंदर तापमान को कम रखने का काम कर सकता है। अगर टायर में नाइट्रोजन भरा हो तो कार के ज्यादा देर चलने पर भी टायर का तापमान एक सीमा से ऊपर नहीं जाता। नाइट्रोजन जल्दी ठंडी भी हो जाता है जिससे टायर की लाइफ बेहतर होती है।

फैलने का खतरा होता है कम

ऑक्सीजन की तरह गर्मी में नाइट्रोजन गैस की फैलने का खतरा नहीं होता है। क्योंकि नाइट्रोजन गर्मी को कम सोंखता है तो यह टायर को ठंडा भी रखता है। इससे टायर की फटने या पंचर होने का खतरा भी काम होता है।

जंग से बचाव

ऑक्सीजन की उलट नाइट्रोजन मेंटल से बने व्हील रिम से रिएक्ट नहीं करता है। नाइट्रोजन में ऑक्सीजन की नमी से रोकने का गुण होता है। जब इसे टायर के अंदर भर जाता है तो यह अंदर की नमी को भी शौक लेता है। इससे रिम में जंग लगने का खतरा भी काम हो जाता है।

बढ़ती है माइलेज

नाइट्रोजन से आपकी कार की माइलेज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नाइट्रोजन ऑक्सीजन से हल्का होता है। इससे टायर का वजन भी हल्का हो जाता है और माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है। नाइट्रोजन ऑक्सीजन के मुकाबले बहुत धीमी गति से टायर निकल से निकलती है जिससे लंबे समय तक टायर के अंदर प्रेशर बना रहता है। टायर में प्रेशर मेंटेन होने से इंजन पर दबाव कम पड़ता है और माइलेज अच्छी मिलती है।

Leave a Comment