Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार

Written by Apurva

Updated on:

Winter Skin Care :

Winter का मौसम चल रहा है तो चेहरे पर काले धब्बे उनके चेहरे को खूबसूरत दिखने से रोकते हैं। इस मौसम में लोग अपने चेहरे को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं। आप अगर कोई भी cream का इस्तेमाल करते हैं तो वह काले धब्बों को उस समय तक अदृश्य बना सकते हैं लेकिन जब आप अपना चेहरा धोएंगे तो काले धब्बे फिर से दिखाई देंगे। यह काले धब्बे चेहरे की रोशनी खोकर उसे बदसूरत बना देते है।

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार

सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों की स्किन बहुत ही ज्यादा रूखी और बेजान होने लगती है। इसी परेशानी से बचने के लिए लोग कोल्ड क्रीम की सलाह देते हैं। लोग अक्सर अपनी स्किन के प्रकार को जाने बिना ही उस क्रीम को लगा लेते हैं। इसके बाद skin पर जलन, pimples, रूखापन और अनेक समस्याएं दिखने लगती है। इसका मतलब यह है कि सर्दियों में हम जो cream लगाते हैं उसका इस्तेमाल राइट सिलेक्शन के बाद ही हमें करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी स्किन सर्दियों के मौसम में भी खूबसूरत रख सकते हैं।

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार

अगर आपकी स्किन dry है तो यह जाहिर है कि आपकी स्किन में तेल बहुत ही कम मात्रा में है। इस कारण आपके स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह जल्दी सूख जाती है। ऐसी skin पर क्रीम ज्यादा समय तक काम नहीं करती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में भी dry skin बहुत जल्दी फट जाती है। इस प्रकार की स्किन के लिए आपको ऐसी क्रीमों को select करना चाहिए जिनमें hydrating properties हो।

Mistakes that should be avoided while doing makeup : मेकअप की गलतियां : जो हमें सुंदरता की राह से विचलित कर सकती हैं।

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार

सर्दी के मौसम में स्किन में खुजली हो सकती है। ऐसी स्किन वालों को अपने लिए क्रीम सेलेक्ट करने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि स्किन पर ज्यादातर क्रीम allergy का कारण बनती है।

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल : नारियल तेल का चमत्कार

सर्दियों में भी ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है। ऑयली स्किन पर पिंपल्स की समस्या, धूल, गंदगी की समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में oily skin वालों को यह समझना चाहिए की जेल और सीरम में hydrating properties बहुत कम होते हैं। ऐसे लोगों को body lotion चुनते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Comment